नई दिल्ली: सीलमपुर विधानसभा के चौहान बांगर वार्ड में भाजपा उम्मीदवार नाजिर अंसारी के समर्थन में पदयात्रा निकाली गई. इस दौरान भाजपा नेता लोगों को समझाते नजर आए कि इस बार भाजपा को वोट देकर परखा जाए.
समस्याओं का करेंगे समाधान
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के चौहान बांगर वार्ड में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नाजिर अंसारी के समर्थन में विशाल पदयात्रा निकाली गई. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी नाजिर अंसारी ने लोगों को आश्वस्त किया कि अब तक जो लोग निगम पार्षद रहे हैं. उन्होंने इलाके के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन अगर उन्हें मौका मिलता है, तो वह क्षेत्रवासियों की समस्याओं के समाधान करने में दिनरात एक कर देंगे.
ये भी पढ़ेंःदिल्ली: 24 घंटे में सामने आए 130 नए कोरोना केस, 2 मरीजों की मौत
बीजेपी से है जनता खुश
भाजपा विधायक अजय महावर ने कहा कि क्षेत्र का माहौल देखकर लगता है कि भारतीय जनता पार्टी से यहां की जनता खुश है और परिवर्तन चाहती है. युवा वर्ग, बुजुर्ग महिलाएं सभी लोग नासिर अंसारी के साथ चल रहे हैं और चौहान बांगर का चौमुखी विकास कराने के लिए समर्थन दे रहे हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष मोहन गोयल ने अपील करते हुए कहा कि नाजिर अंसारी पार्टी के बहुत वरिष्ठ और पुराने कार्यकर्ता हैं. इनके पास भविष्य के लिए निगम की बहुत योजनाएं हैं. उनकी कार्यशैली बहुत अच्छी है. जनता से निवेदन है कि उनको भारी बहुमत से विजयश्री देकर निगम चुनाव में चौहान बांगर का इतिहास बदलें और चौहान बांगर की विकास की राह चुने. प्रभारी सत्य नारायण गौतम ने कहा कि इससे पूर्व के आम आदमी या कांग्रेस के पार्षद, विधायकों ने चौहान बांगर का कोई विकास नहीं किया है. चौहान बांगर को कई साल पीछे छोड़ दिया है. इस बार चौहान बांगर की जनता के पास मौका है कि बहुमूल्य वोट देकर नाजिर अंसारी को विजयी बनाएंगे. मीडिया प्रवक्ता दीपक चौहान ने कहा कि क्षेत्र और समाज की सेवा करने का आशीर्वाद भाजपा प्रत्याशी को मिलेगा. वह चौहान बांगर का सही विकास करने में सक्षम है. निखत अब्बास ने कहा अगर नाज़िर अंसारी जीत के आते है, तो जो भी कमियां इससे पूर्व रही हैं, उसको जीतने के बाद निगम के माध्यम से सुधार करेंगे और चौहान बांगर का चौमुखी विकास करेंगे. पदयात्रा में राजेंद्र अग्रवाल, संजय त्यागी, केके अग्रवाल, पूनम चौहान, हरीश शर्मा, नेहा उप्रेती, बिलाल जैदी, सारिका गुप्ता, ममता, रियाजुद्दीन भारती, मोहम्मद जावेद, तबस्सुम आदि उपस्थित रहीं.