नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के चौहान बांगर वार्ड में भाजपा के नाजिर अंसारी के मैदान में उतरने से मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है. दरअसल नाजिर अंसारी अपने जनसंपर्क के दौरान लोगों को प्रधानमंत्री की योजनाओं के बारे में बता रहे हैं. साथ ही उन्हें आश्वस्त करता रहे हैं कि वह निगम से बनने वाले हर तरह के लाइसेंस को बनवाने में उनकी मदद करेंगे, ताकि लोगों को ज्यादा से जुड़ा स्कीम का लाभ मिल सके.
यह भी पढ़ेंः-MCD उपचुनाव 2021: AAP प्रत्याशी के समर्थन में निकली पदयात्रा में पहुंचे सिसोदिया
चौहान बांगर 41 ई वार्ड में पदयात्रा निकालकर प्रत्याशी नाजिर अंसारी के समर्थन में वोट मांगे गए. बीजेपी नेता ने कहा कि क्षेत्र का माहौल देखकर यह लगता है कि भारतीय जनता पार्टी से यहां की जनता खुश है और परिवर्तन चाहती है. युवा वर्ग बुजुर्ग महिलाएं सभी लोग इसमें बढ़-चढ़कर नाजिर अंसारी के साथ चल रहे हैं और चौहान बांगर का चौमुखी विकास कराने के लिए जनता उनको समर्थन कर रही है.
यह भी पढ़ेंः-निगम चुनाव: पांचों सीट पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष ने जीत का किया दावा
विपक्ष पर साधा निशाना
जिला अध्यक्ष मोहन गोयल ने कहा कि इससे पूर्व के चाहे वह आम आदमी हो या कांग्रेस हो उनके विधायकों ने और निगम पार्षदों ने चौहान बांगर का कोई विकास नहीं किया है. चौहान बांगर को कई साल पीछे छोड़ दिया है, लेकिन इस बार चौहान बांगर की जनता के पास मौका है कि अपना बहुमूल्य वोट देकर नाजिर अंसारी को क्षेत्र की और समाज की सेवा करने का आशीर्वाद और मौका अवश्य दें.
प्रत्याशी नाजिर अंसारी की अपील
प्रत्याशी नाजिर अंसारी ने भी जनता से निवेदन और अपील करते हुए कहा कि मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि मुझे अपना आशीर्वाद जरूर दें, ताकि मैं आपके बीच में रहकर आपकी सेवा कर सकूं और जो भी कमियां इससे पूर्व रही हैं उसको मैं जीतने के बाद निगम के माध्यम से सुधार सकूं और चौहान बांगर का चौमुखी विकास कर सकूं.
पदयात्रा में महिला मोर्चा और समस्त चौहान बांगर के पदाधिकारी उपस्थित रहे. जॉन चेयरमैन केके अग्रवाल राजेंद्र अग्रवाल, मीडिया प्रवक्ता दीपक चौहान, हरीश शर्मा, अनुपम पांडे, सारिका गुप्ता, ममता, रियाजुद्दीन मोहम्मद जावेद तबस्सुम समस्त टीम उपस्थित रहीं.