नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिले में आचार संहिता का पालन करवाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कसना शुरू कर दी है, प्रशासनिक स्तर पर जिला कार्यालय में नियमित रूप से बैठकों का दौर चल रहा है, जिला मजिस्ट्रेट जिले में आचार संहिता का पालन कराने के लिए अपनी तरफ से कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
राजनेताओं के साथ बैठक करके उन्हें अचार संहिता का पालन करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं. बैठकों के दौरान अफसरों को भी यह हिदायत दी गई है कि किसी भी हालत में आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जाए, इतना ही नहीं मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का पालन नहीं करने वालों पर एक्शन लिया जाए.
अस्पताल में ढंक दिए गए केजरीवाल के होर्डिंग
दिल्ली सरकार की उपलब्धियों को दर्शाते हुए सरकार द्वारा दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं के बड़े बड़े होर्डिंग्स लगाए गए थे, जिन पर अरविंद केजरीवाल के बड़े फोटो लगे हुए थे, आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन के निर्देश के बाद अस्पतालों में लगे ऐसे बोर्ड होर्डिंग के फोटो पूरी तरह से या तो हटा दिए गए या फिर उन्हें ढंक दिया गया है.
साइन बोर्ड से हटाए गए नेताओं के नामपट
अचार संहिता लगाए जाने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर साइन बोर्ड पर लिखे जाने वाले एमपी, एमएलए और काउंसलर के नामों को पेंट से ढंक दिया गया है. इनके अलावा जिलाधिकारी ने यह निर्देश भी संबंधित एजेंसियों को दिए हैं कि कहीं भी नेताओं के बखान करने वाले या फिर उपलब्धियों को बताने वाले होर्डिंग को भी तत्काल प्रभाव से हटाया जाए.