ETV Bharat / state

कांवड़ियों की राहों में फूल बिछा और पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत कर रहे मुस्लिम समाज के लोग - Muslim Society

राजधानी दिल्ली के संवेदनशील इलाके में शामिल उत्तर पूर्वी दिल्ली में मुस्लिम समाज के लोग कावड़ियों के रास्ते में फूल बिछा कर और उन पर पुष्प वर्षा कर गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश कर रहे हैं. उनका कहना है कि भारत में सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर आपसी भाईचारे के साथ रहते हैं. यही भारत की खूबसूरती है. कुछ फिरका परस्त लोग हमारे बीच दूरियां बढ़ाने का प्रयास करते हैं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिलेगी.

कावड़िये
कावड़िये
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 4:53 PM IST

नई दिल्ली: अभी कुछ समय पहले दिल्ली का जो इलाका सांप्रदायिक दंगों की आंच में झुलस रहा था, वहां मुस्लिम समाज के लोग कांवड़ियों की राहों में फूल बिछा कर और उन पर पुष्प वर्षा कर गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश कर रहे हैं. मुस्लिम समाज के लोगों ने क्षेत्र के शास्त्री पार्क, सीलमपुर, वेलकम इलाके में जीटी रोड से गुजरने वाले कांवड़ियों की राहों में फूल बिछा कर और उन पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया और उनके साथ नाचते-झूमते नजर आए. कांवड़ियों की सेवा में मुस्लिम समाज के लोग पानी, शरबत भी बांटते नजर आए. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में भी मुस्लिम समाज के लोगों ने दिल्ली पुलिस का पूरा सहयोग किया.

मनोनीत निगम पार्षद हसीब उल हसन ने बताया कि भारत में सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर एक दूसरे का त्योहार मनाते हैं और देश में आपसी भाईचारे के साथ रहते हैं. यही भारत की खूबसूरती है. कुछ फिरका परस्त लोग हमारे बीच दूरियां बढ़ाने का प्रयास करते हैं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिलेगी. कांवड़ियों के दिल्ली आगमन पर मुस्लिम समाज के लोग सदियों से उनका स्वागत करते आ रहे हैं.

अब्दुल ने बताया कि भारत में सभी लोग मिलजुल कर साथ रहते हैं लेकिन कुछ लोग राजनीतिक फायदा उठाने के लिए हमें बांटने की कोशिश करते हैं. हम उन्हें कामयाब नहीं होने देंगे. हम भारतीय हैं और सभी धर्मों के त्योहारों को हम मिलजुल कर मनाते हैं.


ये भी देखें : प्लास्टिक पर प्रतिबंध पर बोले भक्त- पत्तल में ही खाऊंगा, प्लास्टिक को हाथ नहीं लगाऊंगा

अहमद ने बताया कि दिल्ली पुलिस की एकता कमेटी के साथ मिलकर वह वर्षों से कांवड़ियों की सेवा करते आ रहे हैं. कावड़ियों के रास्ते में कोई रुकावट ना हो, ट्रैफिक व्यवस्था बनी रहे और असामाजिक तत्व माहौल खराब ना करें वे लोग इसका ख्याल रख रहे हैं. अपने साथियों के साथ मिलकर वह 24 घंटे कांवड़ियों की सेवा में जुटे हुए हैं. इस काम में उन्हें उनके समाज के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. अहमद ने बताया कि पहले उनके पिताजी इस काम को करते थे, उनके जाने के बाद अब वह सेवा के उनके काम को आगे बढ़ा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: अभी कुछ समय पहले दिल्ली का जो इलाका सांप्रदायिक दंगों की आंच में झुलस रहा था, वहां मुस्लिम समाज के लोग कांवड़ियों की राहों में फूल बिछा कर और उन पर पुष्प वर्षा कर गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश कर रहे हैं. मुस्लिम समाज के लोगों ने क्षेत्र के शास्त्री पार्क, सीलमपुर, वेलकम इलाके में जीटी रोड से गुजरने वाले कांवड़ियों की राहों में फूल बिछा कर और उन पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया और उनके साथ नाचते-झूमते नजर आए. कांवड़ियों की सेवा में मुस्लिम समाज के लोग पानी, शरबत भी बांटते नजर आए. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में भी मुस्लिम समाज के लोगों ने दिल्ली पुलिस का पूरा सहयोग किया.

मनोनीत निगम पार्षद हसीब उल हसन ने बताया कि भारत में सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर एक दूसरे का त्योहार मनाते हैं और देश में आपसी भाईचारे के साथ रहते हैं. यही भारत की खूबसूरती है. कुछ फिरका परस्त लोग हमारे बीच दूरियां बढ़ाने का प्रयास करते हैं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिलेगी. कांवड़ियों के दिल्ली आगमन पर मुस्लिम समाज के लोग सदियों से उनका स्वागत करते आ रहे हैं.

अब्दुल ने बताया कि भारत में सभी लोग मिलजुल कर साथ रहते हैं लेकिन कुछ लोग राजनीतिक फायदा उठाने के लिए हमें बांटने की कोशिश करते हैं. हम उन्हें कामयाब नहीं होने देंगे. हम भारतीय हैं और सभी धर्मों के त्योहारों को हम मिलजुल कर मनाते हैं.


ये भी देखें : प्लास्टिक पर प्रतिबंध पर बोले भक्त- पत्तल में ही खाऊंगा, प्लास्टिक को हाथ नहीं लगाऊंगा

अहमद ने बताया कि दिल्ली पुलिस की एकता कमेटी के साथ मिलकर वह वर्षों से कांवड़ियों की सेवा करते आ रहे हैं. कावड़ियों के रास्ते में कोई रुकावट ना हो, ट्रैफिक व्यवस्था बनी रहे और असामाजिक तत्व माहौल खराब ना करें वे लोग इसका ख्याल रख रहे हैं. अपने साथियों के साथ मिलकर वह 24 घंटे कांवड़ियों की सेवा में जुटे हुए हैं. इस काम में उन्हें उनके समाज के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. अहमद ने बताया कि पहले उनके पिताजी इस काम को करते थे, उनके जाने के बाद अब वह सेवा के उनके काम को आगे बढ़ा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.