ETV Bharat / state

सांसद मनोज तिवारी ने करावल नगर में पानी निकासी की समस्या को सदन में उठाया - water drainage problem in karawal nagar

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी (North East Delhi MP Manoj Tiwari) ने करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में गंदे पानी की निकासी का मामला संसद में उठाया है. उनका कहना है कि पीडब्ल्यूडी और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के नालों की सफाई नहीं हो रही है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी
उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 5:29 PM IST

नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी (North East Delhi MP Manoj Tiwari) ने करावल नगर विधानसभा क्षेत्र की आधा दर्जन से अधिक कॉलोनियों एवं आसपास के हजारों घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी का मामला गुरुवार को संसद में उठाया. नियम 377 के तहत सदन का ध्यान आकर्षित करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा पानी निकासी की व्यवस्था और नालों की सफाई व्यवस्था में अनियमितता के चलते घरों से निकलने वाला गंदा पानी गलियों एवं खाली प्लाटों में बरसों से जमा है, जिससे आने जाने में तो असुविधा होती है. भूजल भी जहरीला हो रहा है, जिसके कारण कैंसर जैसी कई घातक बीमारियां स्थानीय लोगों की परेशानी का सबब बन गई हैं.

तिवारी ने कहा कि पीडब्ल्यूडी और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के नालों की सफाई नहीं हो रही है. रिलीफ ड्रेन 8 वर्ष से निर्माण की बाट जोह रहा है तो बंध ड्रेन का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जा सका, जिसका शिलान्यास 2019 में खुद अरविंद केजरीवाल ने किया था. पुलिस एकेडमी के सैकड़ों एकड़ वन क्षेत्र में पानी भरा होने के कारण पेड़ सूख रहे हैं तो कई लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने सदन के माध्यम से दिल्ली सरकार से पानी निकासी समस्या को दूर करने के लिए दोनों नालों के शीघ्र निर्माण की मांग की.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी

ये भी पढ़ेंः MCD चुनावः शहरी इलाकों में वार्ड घटे तो BJP हो गई बाहर

बता दें, संसद का शीतकालीन सत्र बुधवार से शुरू हुआ है, जो 29 दिसंबर तक चलेगा. गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनावों के चलते सत्र इस बार देर से शुरू हुआ. इस दौरान संसद की 17 बैठकों आयोजित की जाएंगी. सरकार की ओर से 16 नए बिल पेश किए जाएंगे, जबकि सत्र की समाप्ति से पहले सरकार की योजना 23 बिलों को पास कराने की है. सरकार ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसमें सदन चलाने को लेकर विपक्ष सहित सभी दलों से सहयोगी की अपील की थी.

नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी (North East Delhi MP Manoj Tiwari) ने करावल नगर विधानसभा क्षेत्र की आधा दर्जन से अधिक कॉलोनियों एवं आसपास के हजारों घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी का मामला गुरुवार को संसद में उठाया. नियम 377 के तहत सदन का ध्यान आकर्षित करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा पानी निकासी की व्यवस्था और नालों की सफाई व्यवस्था में अनियमितता के चलते घरों से निकलने वाला गंदा पानी गलियों एवं खाली प्लाटों में बरसों से जमा है, जिससे आने जाने में तो असुविधा होती है. भूजल भी जहरीला हो रहा है, जिसके कारण कैंसर जैसी कई घातक बीमारियां स्थानीय लोगों की परेशानी का सबब बन गई हैं.

तिवारी ने कहा कि पीडब्ल्यूडी और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के नालों की सफाई नहीं हो रही है. रिलीफ ड्रेन 8 वर्ष से निर्माण की बाट जोह रहा है तो बंध ड्रेन का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जा सका, जिसका शिलान्यास 2019 में खुद अरविंद केजरीवाल ने किया था. पुलिस एकेडमी के सैकड़ों एकड़ वन क्षेत्र में पानी भरा होने के कारण पेड़ सूख रहे हैं तो कई लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने सदन के माध्यम से दिल्ली सरकार से पानी निकासी समस्या को दूर करने के लिए दोनों नालों के शीघ्र निर्माण की मांग की.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी

ये भी पढ़ेंः MCD चुनावः शहरी इलाकों में वार्ड घटे तो BJP हो गई बाहर

बता दें, संसद का शीतकालीन सत्र बुधवार से शुरू हुआ है, जो 29 दिसंबर तक चलेगा. गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनावों के चलते सत्र इस बार देर से शुरू हुआ. इस दौरान संसद की 17 बैठकों आयोजित की जाएंगी. सरकार की ओर से 16 नए बिल पेश किए जाएंगे, जबकि सत्र की समाप्ति से पहले सरकार की योजना 23 बिलों को पास कराने की है. सरकार ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसमें सदन चलाने को लेकर विपक्ष सहित सभी दलों से सहयोगी की अपील की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.