ETV Bharat / state

शास्त्री पार्क: निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर राजनीति तेज, मनोज तिवारी का LG को पत्र - aam admi party

दिल्ली के शास्त्री पार्क में बन रहे फ्लाईओवर पर राजनीति तेज हो गई है. बीजीपी सांसद मनोज तिवारी ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखते हुए इस फ्लाईओवर के उद्घाटन समारोह में सभी जन प्रतिनिधियों को बुलाने की मांग की है. जानिए इसको लेकर सीलमपुर के पूर्व विधायक हाजी इशराक खान का क्या कहना हैं.

manoj tiwari wrote letter to LG over under construction flyover at shastri park
शास्त्री पार्क के फ्लाईओवर
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 8:11 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के शास्त्री पार्क में बन रहे फ्लाईओवर का निर्माणकार्य लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन वहां पर यातायात का संचालन शुरू कर दिया गया है. माना जा रहा है कि 10-12 दिनों में ये फ्लाईओवर पूर्ण तरीके से तैयार हो जाएगा. इस फ्लाईओवर के निर्माण के साथ ही इस पर राजनीति भी शुरू होने लगी है.

शास्त्री पार्क के फ्लाईओवर पर शुरू हुई राजनीति

मनोज तिवारी ने लिखा LG को पत्र

उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को एक पत्र लिखा. उन्होंने कहा कि इसके निर्माण कार्य के लिए विपक्ष ने भी एक आंदोलन चलाया था, ऐसे में इसके उद्घाटन समारोह में सभी जन प्रतिनिधियों को बुलाए जाने की मांग की है. जबकि सीलमपुर के पूर्व विधायक हाजी इशराक खान का साफ कहना है कि यह काम पूरी तरह से दिल्ली सरकार का है. इस फ्लाईओवर का निर्माणकार्य निर्धारित समय से पहले और बजट से करीब 54 करोड़ रुपये कम लागत में ही इसे पूरा कराया जा रहा है, जोकि बहुत अच्छी बात है.

जल्द होगा फ्लाईओवर का उद्घाटन

जानकारी के मुताबिक, जल्द ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस फ्लाईओवर के उद्घाटन का ऐलान का कर सकते हैं. ऐसे में जल्द ही वाहन चालकों को राहत मिलेगी. फ्लाईओवर निर्माण कार्य को निर्धारित अवधि से पहले ही पूरा कर लिया जाएगा. इस बारे में सीलमपुर के पूर्व विधायक हाजी इशराक खान ने बताया कि इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य 303 करोड़ रुपये की लागत में कराया जाना था, लेकिन केजरीवाल सरकार ने करीब 53-54 करोड़ रुपये जनता के लिए इसमे से बचाए है.


शास्त्री पार्क फ्लाईओवर का निर्माण कार्य अभी पूरा भी नहीं हुआ है कि इस पर राजनीति तेज होने लगी है. दरसअल, पिछले दिनों उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने एक चिट्ठी उपराज्यपाल अनिल बैजल को लिखते हुए कहा कि इस फ्लाईओवर निर्माण के लिए उन्होने भी जनप्रतिनिधि होने के नाते एक आंदोलन चलाया था, जिसके परिणाम स्वरूप ही सरकार ने दबाव पड़ने पर निर्माणकार्य शुरू किया. ऐसे में इस फ्लाईओवर के उद्घाटन पर सभी जन प्रतिनिधियों को बुलाया जाना चाहिए.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के शास्त्री पार्क में बन रहे फ्लाईओवर का निर्माणकार्य लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन वहां पर यातायात का संचालन शुरू कर दिया गया है. माना जा रहा है कि 10-12 दिनों में ये फ्लाईओवर पूर्ण तरीके से तैयार हो जाएगा. इस फ्लाईओवर के निर्माण के साथ ही इस पर राजनीति भी शुरू होने लगी है.

शास्त्री पार्क के फ्लाईओवर पर शुरू हुई राजनीति

मनोज तिवारी ने लिखा LG को पत्र

उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को एक पत्र लिखा. उन्होंने कहा कि इसके निर्माण कार्य के लिए विपक्ष ने भी एक आंदोलन चलाया था, ऐसे में इसके उद्घाटन समारोह में सभी जन प्रतिनिधियों को बुलाए जाने की मांग की है. जबकि सीलमपुर के पूर्व विधायक हाजी इशराक खान का साफ कहना है कि यह काम पूरी तरह से दिल्ली सरकार का है. इस फ्लाईओवर का निर्माणकार्य निर्धारित समय से पहले और बजट से करीब 54 करोड़ रुपये कम लागत में ही इसे पूरा कराया जा रहा है, जोकि बहुत अच्छी बात है.

जल्द होगा फ्लाईओवर का उद्घाटन

जानकारी के मुताबिक, जल्द ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस फ्लाईओवर के उद्घाटन का ऐलान का कर सकते हैं. ऐसे में जल्द ही वाहन चालकों को राहत मिलेगी. फ्लाईओवर निर्माण कार्य को निर्धारित अवधि से पहले ही पूरा कर लिया जाएगा. इस बारे में सीलमपुर के पूर्व विधायक हाजी इशराक खान ने बताया कि इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य 303 करोड़ रुपये की लागत में कराया जाना था, लेकिन केजरीवाल सरकार ने करीब 53-54 करोड़ रुपये जनता के लिए इसमे से बचाए है.


शास्त्री पार्क फ्लाईओवर का निर्माण कार्य अभी पूरा भी नहीं हुआ है कि इस पर राजनीति तेज होने लगी है. दरसअल, पिछले दिनों उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने एक चिट्ठी उपराज्यपाल अनिल बैजल को लिखते हुए कहा कि इस फ्लाईओवर निर्माण के लिए उन्होने भी जनप्रतिनिधि होने के नाते एक आंदोलन चलाया था, जिसके परिणाम स्वरूप ही सरकार ने दबाव पड़ने पर निर्माणकार्य शुरू किया. ऐसे में इस फ्लाईओवर के उद्घाटन पर सभी जन प्रतिनिधियों को बुलाया जाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.