नई दिल्ली: एक लड़की को लेकर खजुरी खास इलाके में 6 महीने पहले हुई हत्या के मुख्य आरोपी (Main accused of murder) को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बंगलुरु से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अबु उस्मान के तौर पर हुई है. वह बिहार के पूर्णिया का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक पूर्णिया का रहने वाला अनवारुल हक़ उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजुरी खास में टेलर की दुकान चलाता था. 31 जुलाई 2022 की शाम 4 बजे कुछ लोग अनवारुल की दुकान पर पहुंचे और चाकुओं से गोदकर की उसकी हत्या कर दी.
25 हजार का इनाम घोषित :खजुरी खास थाना पुलिस ने जांच शुरू की. आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले गए तो पता चला कि अनवारुल की हत्या अबू उस्मान ने अपने साथी आतिन, अहसान और शाहनवाज के साथ मिलकर की है.खजुरी खास थाना पुलिस ने छापेमारी करते हुए आतिन और अहसान को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन मुख्य आरोपी अबू उस्मान गिरफ्त से बाहर था. उस्मान की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया और उसकी गिरफ्तारी के लिए स्पेशल सेल के तेज तर्रार इंस्पेक्टर प्रवीण दुग्गल को लगाया गया.
ये भी पढ़ें :- बीजेपी सांसद के अस्पताल में फर्जीवाड़ा, कर्मचारियों ने लगाया 60 लाख का चूना, 4 के खिलाफ केस दर्ज
विनायक थिएटर के पास से हुई गिरफ्तारी : प्रवीण दुग्गल को जांच में पता चला कि वर्ष 2018 में तकरीबन एक साल तक अबू उस्मान बंगलुरु के टैनरी रोड के पास रहकर काम कर चुका है. पुलिस ने बंगलुरु के उसके पुराने ठिकाने पर छापा मारा लेकिन वह वहां नहीं मिला. लोकल इंटेलिजेंस से पता चला कि वह टैनरी रोड मार्केट के पास अक्सर आता जाता है. उसके बाद ये भी पता चला कि टैनरी रोड से 7 किलोमीटर दूर वह निज़ामुद्दीन मोहल्ला में रहता है. इस सूचना पर पुलिस ने ट्रैप लगाया और उसे बंगलुरु के विनायक थिएटर के पास से गिरफ्तार कर लिया.
रास्ते से हटाने के लिए की हत्या :अबू उस्मान ने गिरफ्तारी के बाद खुलासा किया कि वह एक लड़की से प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था. उस लड़की का रिश्तेदार अनवारुल भी उससे शादी करना चाहता था. अनवारुल को रास्ते से हटाने के लिए उसने उसकी हत्या की साजिश रची और साथियों के साथ मिललर हत्या को अंजाम दे दिया.
ये भी पढ़ें :- Shraddha Walker Murder Case: आफताब पूनावाला की जमानत याचिका पर साकेत कोर्ट में सुनवाई