नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) ने अब खिलाड़ियों की मदद से दिल्ली सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए खेल संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की. इस संवाद का आगाज उत्तर पूर्वी दिल्ली की बाबरपुर विधानसभा से हुआ.
शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ खेल के क्षेत्र को मिले बढ़ावा
खेल संवाद कार्यक्रम का मकसद शिक्षा और स्वास्थ्य की तरह खेल प्रतिभाओं को निखारने का है. जिसके कारण खिलाड़ियों को भी सरकार की तरफ से मिलने वाली सुविधाओं में इजाफा मिले. इस पहल से खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा मैडल अपने नाम कर दिल्ली और देश का नाम रोशन कर सकेंगे.
चुनाव के दिन पास, जन के बीच बढ़े कार्यक्रम
राजधानी दिल्ली में जैसे-जैसे चुनावी दिन करीब आ रहे हैं वैसे ही राजनीतिक दलों ने भी जनता के साथ जुड़ने वाले कार्यक्रमों को भी तेजी से करना शुरू कर दिया है. आम आदमी पार्टी दिल्ली सरकार के कामकाज को जनता के बीच ले जाने के लिए खिलाड़ियों का भी सहारा लेने जा रही है. इसके लिए आप पार्टी दिल्ली की सभी विधानसभाओं में खेल संवाद नाम से कार्यक्रम करने जा रही है. इसकी शुरुआत उत्तर पूर्वी दिल्ली की बाबरपुर विधानसभा से हो गई है.
आखिर क्या है खेल संवाद कार्यक्रम का मकसद
आप पार्टी के स्पोर्ट्स विंग के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष रणबीर सिंह आशीष ने बताया कि खेल संवाद में बाबरपुर विधानसभा से हर खेल से जुड़े कोच और खिलाड़ियों को बुलाया गया है. जिससे उनके जरिये यह बताया जा सके कि दिल्ली सरकार ने खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए क्या-क्या सुविधाएं दी है और जमीनी स्तर पर और किन चीजों पर काम करना बाकी है. इन मामलों का चयन करने के बाद पार्टी उन्हें अपने घोषणापत्र में शामिल कर लेगी.
देश की आन, बान शान हैं खिलाड़ी, बताएंगे उपलब्धियां
रणबीर सिंह ने बताया कि खिलाड़ी देश की आन, बान और शान होते हैं और खिलाड़ी ही है जो मैडल जीतकर न केवल दिल्ली बल्कि देश का नाम भी दुनिया के सामने रोशन करते हैं. खेल संवाद कार्यक्रम के जरिये खिलाड़ी और कोच घर-घर जाकर बताएंगे कि सरकार खिलाड़ियों को किस तरह की सुविधाएं दे रही है और आगे और क्या क्या किया जाएगा. उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार गोल्ड मैडल जीतने वाले ओलंपियन को तीन करोड़ रुपए की धन राशि भी देती है. सरकारी स्कूलों में स्विमिंग पूल बनाए गए हैं और इसके अलावा खेल के मैदान और ट्रैक भी बनाये जा रहे हैं.