नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफरबाद और न्यू उस्मानपुर थाना इलाकों में हाल ही में सिलसिले वार तरीके से हत्या की वारदातों को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने दोनों थानों के मामलों का खुलासा करते हुए 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनकी पहचान भारत, नईम, मासूम और नूमन राहिल के रूप में हुई है.
दो जगह फायरिंग की सूचना
उत्तर पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त वेद प्रकाश सूर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 मई की शाम थाना जाफरबाद और उसके बाद थाना न्यू उस्मानपुर से दो पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. जिसमें फायरिंग की घटना की सूचना मिली थी.
उसी दौरान गौतमपुरी की पुलिया पर कॉन्स्टेबल अनुज ड्यूटी कर रहा था. जिसे वारदात की जानकारी मिली. सूचना मिलने पर कॉन्स्टेबल अनुज बिना समय गवाते हुए वारदात की जगह पर पहुंचा और एक अपराधी भारत को धर दबोचा.
चलाई ताबड़तोड़ गोलियां
पुलिस ने बताया कि आपसी रंजिश की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया था. जाफरबाद थाना इलाके में राशिद पर कई राउंड गोलियां चलाई गई थी. जिसमें उसकी मौत हो गई. इसके साथ ही थाना न्यू उस्मानपुर इलाके के एक पार्क में एक और युवक पर ताबतोड़ गोलियां चलाई गई. हमले में घायल युवक की हालत नाजुक बनी हुई है.
सुलझे 2 मामले
पुलिस टीम का गठन किया गया. जिसे अतरिक्त उपायुक्त सीलमपुर सुभाष चंद्रा लीड कर रह थे. भारत पुलिस की गिरफ्त में था. जिसकी निशानदेही पर वाकई सभी वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने 1 पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस और 2 सीएमपीएस और एक कारतूस बरामद किया है.