ETV Bharat / state

सरहदों की हिफाजत को तैयार है देश का मुसलमानः जमीअत उलेमा हिंद

जमीअत उलेमा हिंद दिल्ली प्रदेश की वर्चुअल बैठक में शहीद भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही सरकार से यह आह्वान किया गया कि चीनियों को उनके घर में घुसकर सबक सिखाएं. इस दौरान कहा गया कि देश की सरहदों की हिफाजत करने के लिए देश का मुस्लिम नौजवान हर समय तैयार है.

jamiat ulema hind delhi pradesh held virtual meeting and paid tributes to martyred soldiers
मौलाना दाऊद अमीनी
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 12:17 PM IST

नई दिल्लीः जाफराबाद मैन रोड पर स्थित बाबुल उलूम मदरसा में जमीअत उलेमा-ए-हिंद दिल्ली प्रदेश की एक वर्चुअल मीटिंग हुई. बैठक की अध्यक्षता दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना दाऊद अमीनी और संचालन महासचिव मौलाना जावेद सिद्दीकी ने किया.

जमीअत उलेमा हिंद ने दी वीर जवानों को श्रद्धांजलि

कोरोना की वजह से ज्यादा लोगों को एकसाथ बैठने की इजाजत नहीं होती है, ऐसे में ऑनलाइन बैठक की गई. बैठक में सबसे पहले शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई. मौलाना दाऊद ने केंद्र सरकार से मांग है कि कि भारतीय सेना चीनी फौजों को उनके घर मे घुसकर मारे.

दिल्ली जमीअत करती रहेगी रिलीफ का काम

मौलाना दाऊद ने मीटिंग में हुई चर्चा के बारे में बताया कि जमीअत उलेमा दिल्ली प्रदेश गरीबों के लिए रिलीफ का काम करती रहेगी. चाहे दिल्ली दंगे हो या फिर लॉकडाउन. मीटिंग में तय किया गया कि दिल्ली प्रदेश आगे भी रिलीफ का काम ऐसे ही बदस्तूर करती रहेगी.

'एंकर के खिलाफ हर जिले में दर्ज कराएंगे FIR'

मौलाना दाऊद ने बताया कि बैठक में सुल्तान उल हिंद ख्वाजा गरीब नवाज की शान में गुस्ताखी करने वाले टीवी एंकर के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया गया. कहा गया कि जमीअत उलेमा दिल्ली प्रदेश उसके खिलाफ दिल्ली के हर जिले में FIR दर्ज कराएगी और इस लड़ाई को सुप्रीम कोर्ट तक जाकर लड़ेगी. ऐसे गुस्ताख के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेगी.

नई दिल्लीः जाफराबाद मैन रोड पर स्थित बाबुल उलूम मदरसा में जमीअत उलेमा-ए-हिंद दिल्ली प्रदेश की एक वर्चुअल मीटिंग हुई. बैठक की अध्यक्षता दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना दाऊद अमीनी और संचालन महासचिव मौलाना जावेद सिद्दीकी ने किया.

जमीअत उलेमा हिंद ने दी वीर जवानों को श्रद्धांजलि

कोरोना की वजह से ज्यादा लोगों को एकसाथ बैठने की इजाजत नहीं होती है, ऐसे में ऑनलाइन बैठक की गई. बैठक में सबसे पहले शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई. मौलाना दाऊद ने केंद्र सरकार से मांग है कि कि भारतीय सेना चीनी फौजों को उनके घर मे घुसकर मारे.

दिल्ली जमीअत करती रहेगी रिलीफ का काम

मौलाना दाऊद ने मीटिंग में हुई चर्चा के बारे में बताया कि जमीअत उलेमा दिल्ली प्रदेश गरीबों के लिए रिलीफ का काम करती रहेगी. चाहे दिल्ली दंगे हो या फिर लॉकडाउन. मीटिंग में तय किया गया कि दिल्ली प्रदेश आगे भी रिलीफ का काम ऐसे ही बदस्तूर करती रहेगी.

'एंकर के खिलाफ हर जिले में दर्ज कराएंगे FIR'

मौलाना दाऊद ने बताया कि बैठक में सुल्तान उल हिंद ख्वाजा गरीब नवाज की शान में गुस्ताखी करने वाले टीवी एंकर के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया गया. कहा गया कि जमीअत उलेमा दिल्ली प्रदेश उसके खिलाफ दिल्ली के हर जिले में FIR दर्ज कराएगी और इस लड़ाई को सुप्रीम कोर्ट तक जाकर लड़ेगी. ऐसे गुस्ताख के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.