नई दिल्लीः जाफराबाद मैन रोड पर स्थित बाबुल उलूम मदरसा में जमीअत उलेमा-ए-हिंद दिल्ली प्रदेश की एक वर्चुअल मीटिंग हुई. बैठक की अध्यक्षता दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना दाऊद अमीनी और संचालन महासचिव मौलाना जावेद सिद्दीकी ने किया.
कोरोना की वजह से ज्यादा लोगों को एकसाथ बैठने की इजाजत नहीं होती है, ऐसे में ऑनलाइन बैठक की गई. बैठक में सबसे पहले शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई. मौलाना दाऊद ने केंद्र सरकार से मांग है कि कि भारतीय सेना चीनी फौजों को उनके घर मे घुसकर मारे.
दिल्ली जमीअत करती रहेगी रिलीफ का काम
मौलाना दाऊद ने मीटिंग में हुई चर्चा के बारे में बताया कि जमीअत उलेमा दिल्ली प्रदेश गरीबों के लिए रिलीफ का काम करती रहेगी. चाहे दिल्ली दंगे हो या फिर लॉकडाउन. मीटिंग में तय किया गया कि दिल्ली प्रदेश आगे भी रिलीफ का काम ऐसे ही बदस्तूर करती रहेगी.
'एंकर के खिलाफ हर जिले में दर्ज कराएंगे FIR'
मौलाना दाऊद ने बताया कि बैठक में सुल्तान उल हिंद ख्वाजा गरीब नवाज की शान में गुस्ताखी करने वाले टीवी एंकर के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया गया. कहा गया कि जमीअत उलेमा दिल्ली प्रदेश उसके खिलाफ दिल्ली के हर जिले में FIR दर्ज कराएगी और इस लड़ाई को सुप्रीम कोर्ट तक जाकर लड़ेगी. ऐसे गुस्ताख के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेगी.