नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क थाना इलाके में हाइड्रा क्रेन चालक की लापरवाही से एक ठेला लगाने वाले की मौत हो गई. घटना में ठेला लगाने वाला हाइड्रा क्रेन के नीचे आ गया, जिसके बाद चालक क्रेन छोड़कर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया.
घटना जीरो पुश्ता रोड पर घटी, जिसमें ठेला लगाने वाले की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान आदिल के रूप में की गई है 262 बुलंद मस्जिद शास्त्री पार्क इलाके का रहने वाला था और ठेला लगाकर अपना गुजर बसर करता था. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें-Road Accident: दिल्ली के रोहिणी में बेकाबू बस ने वाहनों को रौंदा, एक शख्स की मौत, दो की हालत गंभीर
डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि रविवार को पुलिस को करीब 10:45 पर पीसीआर कॉल प्राप्त हुई कि एक हाइड्रा क्रेन चालक ने ठेला लगाने वाले को कुचल दिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस फरार क्रेन चालक को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है और क्रेन को कब्जे में ले लिया गया है. फिलहाल मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. इससे पहले दिल्ली में बेकाबू बस द्वारा वाहनों को रौंदने की घटना सामने आई थी. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
यह भी पढ़ें-TWO DIED IN BLAST: गंधक पोटाश की पैकिंग करते समय हुआ धमाका, दो युवकों की मौत