नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के मौजपुर रोड पर उस समय एक बड़ा हादसा टल गया जब एक डीटीसी बस के ब्रेक फेल हो गया. ब्रेक फेल होते ही डीटीसी बस डिवाइडर पर चढ़ गई और नाले की दीवार से टकरा गई.
जब यह हादसा हुआ उसमें बस के अंदर तकरीबन 15 से 20 सवारी मौजूद थी. हालांकि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है. मीडिया का कैमरा देखते ही बस का ड्राइवर और कंडक्टर दोनों मौके से फरार हो गए.
बस के ब्रेक फेल
सवारियों से भरी बस गोकलपुरी से मौजपुर की तरफ जा रही थी. उसी समय मौजपुर मेट्रो स्टेशन के पास बस के ब्रेक फेल हो गए जिसके बाद ड्राइवर ने बस को रोकने के लिए डिवाइडर पर चढ़ा दिया. बस की रफ्तार काफी तेज थी जिसकी वजह से बस डिवाडर पर चढ़ने के बाद भी नहीं रुकी और दीवार में टकरा गई. बस में मौजूद सभी सवारियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.