नई दिल्ली: महामारी कोरोना पर लगाम कसने के लिए सरकारों के साथ-साथ सामाजिक संगठन भी इसमें बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी निभा रहे हैं. इसी कड़ी में सामाजिक सरोकार से जुड़े हेल्पिंग हैंड वेलफेयर ट्रस्ट ने पुलिस प्रशासनिक अफसरों के साथ ही मुस्तैदी से ड्यूटी करने वाले सिविल डिफेंस स्टाफ को N 95 मास्क वितरित किए.
आम लोगों के साथ डिफेंस के लोगों को भी बांटे मास्क
उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में सक्रिय सामाजिक सरोकार से जुड़े हेल्पिंग हैंड वेलफेयर ट्रस्ट ने एक बार फिर से समाज सेवा की कड़ी में कदम बढ़ाते हुए संक्रमण रोकने में मददगार मास्क का वितरण किया. ट्रस्ट के अध्यक्ष सतीश कुमार गर्ग ने बताया कि उन्होंने इस बार आमजन के साथ ही कोरोना वॉरियर के रूप में सक्रिय पुलिस प्रशासन के लोगों को भी मास्क वितरित किए. उन्होंने एसडीएम सीलमपुर, SHO सीलमपुर के साथ ही आसपास के क्षेत्र में सक्रिय रहकर ड्यूटी करने वाले सिविल डिफेंस स्टाफ को N 95 मास्क वितरित किए.
ये भी पढ़ें- गरीबों को राशन के नाम पर मिल रहा खराब अनाज, सरकार पर खड़े किए सवाल
उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन के लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर मुस्तैदी से लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा करने में लगे हुए हैं. ऐसे लोगों का ख्याल रखना समाज का दायित्व है. जिसे पूरा करने के लिए ट्रस्ट अपनी भागीदारी निभा रहा है. उन्होंने अपने पदाधिकारियों को भी मास्क के पैकेट दिए हैं ताकि वह अपने अपने इलाकों में जरूरतमंद लोगों को मास्क वितरित कर सकें.