नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी के विधायक अजय महावर ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता है कि उनकी विधानसभा में सभी लोग स्वस्थ्य रहें और पीड़ित होने पर जल्द स्वास्थ्य लाभ लें. उन्होंने अपनी विधानसभा के पीड़ितों के लिए पहल करते हुए उन्हें ऑक्सीमीटर, स्टीम वेपराइजर और मास्क देने की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि इसके लिए कोरोना टेस्टिंग रिपोर्ट और आधार कार्ड की कॉपी अनिवार्य है.
विधायक अजय महावर ने कहा कि घोंडा विधानसभा में अगर कोई भी व्यक्ति अपने घर में आइसोलेट हैं या किसी में कोरोना के लक्षण हैं, तो वह मदद के लिए तैयार हैं. उनका यह उद्देश्य है कि कोई भी भूखा ना रहे. उन्होंने कहा कि इस समय हम सबको कोरोना से मिलकर लड़ना होगा. हमने अपनी विधानसभा के विभिन्न 7 स्थानों पर भोजन का प्रबंध भी किया है और दस स्थानों पर टीकाकरण चल रहा है.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में 6 महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर रखे जाएंगे नर्सिंग स्टाफ, सरकार ने जारी किए आदेश
उन्होंने कहा कि घोंडा विधानसभा क्षेत्र में कोरोना टेस्टिंग वैन घूम-घूम कर लोगों की टेस्टिंग कर रही है. विधायक अजय महावर ने कहा कि घोंडा मेरा परिवार है और उसे सुरक्षित रखना मेरा धर्म है. उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि लॉकडाउन और सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करें और अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें.