नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के मौजपुर इलाके में एजुकेशनल सोसाइटी के कार्यक्रम में आप प्रत्याशी दिलीप पांडेय ने शिरकत की. आप और कांग्रेस गठबंधन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमने कई बार कहा कि देश को तोड़ने वाली पार्टी के लिए एकजुट होना पड़ेगा.
जनता घमंड बर्दाश्त नहीं करेगी
खासकर केंद्र सरकार में बैठे मोदी और अमित शाह से देश को बचाने और इन्हें हराने के लिए एकजुट होना पड़ेगा, लेकिन कांग्रेस पार्टी घमंड में है, और लोकतंत्र में जनता कभी भी घमंड को बर्दाश्त नहीं करती है.अब यह लड़ाई पूरी तरह से साफ हो चुकी है कि कांग्रेस पार्टी को पार्टी बचानी है और हमे देश बचाना है, ऐसे में सब लोग अपने अपने काम में लगे हैं.
खुलकर की है मुखालफत
आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं लोकसभा प्रत्याशी दिलीप पांडेय ने कहा कि शीला दीक्षित का ऑन रिकॉर्ड बयान है कि समझौता नहीं करना है,बल्कि हमारा तो मजाक उड़ाया गया कि देखों येखत्म हो गए हैं, घुटने पर आ गए हैं. शीला दीक्षित प्रदेश अध्यक्ष हैं और दिल्ली के बारे में जो भी सियासी फैसला होगा उनके बगैर नहीं होगा. शीला दीक्षित ने आम आदमी पार्टी की खुलकर मुखालफत की है, मजाक उड़ाया है, उन्होंने कहा कि गठबंधन नहीं होगा आप के साथ नहीं चलेंगे.