नई दिल्लीः जहां एक तरफ लोग कोविड 19 महामारी से जूझ रहे हैं, वहीं कुछ लोगों को पिछले 4 महीने से पीने का पानी भी मयस्सर नहीं है. सुभाष पार्क गली नंबर 11 स्थित नवीन शाहदरा के लोग पीने का पानी खरीद कर पी रहे हैं. वहीं जल बोर्ड का ए.ई. और जे.ई. इनकी समस्या सुनना ही नहीं चाहते हैं. मजबूरन लोगों को 50 रुपये की केन खरीदना पड़ता है.
'सुनने को तैयार नहीं अधिकारी'
स्थानीय निवासी दीपक जैन ने बताया कि 4 महीने पहले यहां गैस की पाइप लाइन का काम शुरू हुआ था. काम तो बंद हो गया है, लेकिन उसके बाद से ही आधी गली पानी के लिए तरस रही है. कई बार लिखित में शिकायत दी गई है, लेकिन कोई भी हमारी बात सुनने को तैयार नहीं है.
लोगों ने कहा कि दिल्ली सरकार ने फ्री में पानी देने का वादा तो किया था, लेकिन फ्री पानी कब कहां और कितने लोगों को मिलेगा यह केवल जल बोर्ड ही सुनिश्चित करता है. लोगों ने कहा कि स्थानीय विधायक को भी शिकायत दी गई है, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है.
लोगों ने कहा कि जल बोर्ड के जे.ई. और ए.ई. को शिकायतें दे-दे करके तंग आ चुके हैं. दिल्ली सरकार फ्री पानी का वादा कर रही है, लेकिन जल बोर्ड के अधिकारी सरकार की मंशा पर अंकुश लगा रहे हैं. ऐसे में मजबूर लोगों को खरीद कर पानी पीना पड़ रहा है.