नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी जिले की उस्मानपुर पुलिस (usmanpur police) ने ब्रह्मपुरी की एक गली में राह चलती युवती से हुई मोबाइल झपटमारी की वारदात का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी (Scooty) बरामद कर ली है. गौरतलब है कि युवती से हुई इस वारदात का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और वारदात में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
स्नैचिंग की घटना का वीडियो हुआ था वायरल
डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे ब्रह्मपुरी की गली नंबर 16 /2 के रहने वाली पीड़िता निशा जॉब से वापस लौट रही थी. वह गली नंबर-13 में थी, तभी पीछे से स्कूटी (Scooty) पर आए दो लड़कों ने उनका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए. इस बाबत उस्मानपुर थाने में केस दर्ज करके तहकीकात शुरू कर दी गई. SHO उस्मानपुर आनंद यादव के नेतृत्व में एसआई नितिन कुमार, हेड कांस्टेबल अमरीश पंवार, और कांस्टेबल अमन आदि की टीम के साथ ही स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर विनय यादव और एंटी स्नैचिंग स्क्वाड (Anti snatching squad) की टीम को भी तफ्तीश में लगाया गया. ब्रह्मपुरी की गली नंबर 13 में युवती से हुई झपटमारी की घटना का वीडियो कुछ ही देर में वायरल हो गया था.इतना ही नहीं कुछ ही समय में यह वीडियो ट्वीट हुए और जिले के पुलिस अधिकारी आनन फानन में इस घटना की तहकीकात और आरोपियों की तलाश में जुट गए.
200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली
थाने की क्रैक टीम को वारदात वाले इलाके के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज जांच में लगाया गया.टीम ने दिल्ली सरकार के साथ साथ निजी सीसीटीवी की फुटेज चेक की. टीम ने करीब दो सौ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को बहुत बारीकी से जांचा और टीम को इसका नतीजा भी मिल गया. टीम ने कड़ियां जोड़ते हुए आरोपियों के वहां से भागने के रास्ते को पहचान कर फिर से जांच पड़ताल शुरू की. एक फुटेज में आरोपियों की पहचान कर ली गई और गौतम विहार की गली नंबर 3 के मकान नंबर एल 221 के पास ट्रैप लगा दिया. टीम ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया जिनकी पहचान संदीप (28) निवासी, मंगोलपुरी और संदीप उर्फ पंचम (23) निवासी, पूजा कालोनी लोनी के रूप में हुई, पुलिस ने संदीप पंचम के पास से नीले रंग का महिला से लूटा गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी (Scooty) भी बरामद कर ली गई. पकड़ा गया संदीप इससे पहले उस्मानपुर इलाके में ही 11 और संदीप पंचम 9 आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है.
महज 6 घंटे के अंदर पुलिस ने उनका मोबाइल खोजा
फिलहाल मोबाइल मिलने से पीड़ित लड़की खुश है और थाना उस्मानपुर पुलिस का शुक्रिया अदा कर रही है. निशा का कहना है कि उनको यकीन है नहीं हो रहा है कि महज 6 घंटे के अंदर पुलिस ने उनका मोबाइल खोज निकाला. पुलिस ने मोबाइल है नहीं खोजा बल्कि दोनों बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया है.