ETV Bharat / state

दिल्ली में हवलदार का रिश्वत लेते बनाया वीडियो, ब्लैकमेल कर मांग रहे थे पैसे, चार गिरफ्तार - Video made of constable taking bribe in Delhi

दिल्ली पुलिस ने एक हवलदार से उगाही के प्रयास में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी हवलदार का रिश्वत लेते वीडियो बनाकर आला अधिकारियों से शिकायत करने की धमकी देकर पैसे मांग रहे थे. Four held for trying to extort money in delhi. extort money

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 23, 2023, 11:39 AM IST

Updated : Oct 23, 2023, 11:51 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी जिले की अमन विहार पुलिस ने वीडियो बना कर ब्लैकमेलिंग करने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के नाम बबली, विजेंद्र, सूरज और महेंद्र है. इन सभी पर आरोप है कि ये एक अमन विहार थाने में तैनात एक हवलदार का रिश्वत लेते वीडियो बना कर आला अधिकारियों से इसकी शिकायत करने की धमकी दे रहे थे. पुलिस का कहना है कि आरोपी पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं. इसी तरह के अपराध में गुरुग्राम थाने में भी इनके खिलाफ आरोप दर्ज है.

इस मामले में पुलिस ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि कि उसके पास अज्ञात नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने अपना नाम बबली बताया. उसने हवलदार को धमकी देते हुए कहा कि उसकी रिश्वत लेते हुए वीडियो बनाई गई है. पैसे दो नहीं तो इसकी शिकायत आला अधिकारी को करने की धमकी दी.

जिसके बाद हवलदार ने उसे पैसे देने की बात कही और इसकी जानकारी अपने आला अधिकारियों को दी. बबली ने उसे पैसे लेकर किराड़ी की सुखी नहर के पास बुलाया. जहां मौजूद पुलिस टीम ने चार आरोपियों को पैसे लेते रंगेहाथ दबोच लिया. पुलिस ने इन चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि पहले भी आरोपियों ने इसी तरह की उगाही करने का मामला दर्ज है. गुरुग्राम थाने में भी इन चारों के खिलाफ आरोप दर्ज है.

नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी जिले की अमन विहार पुलिस ने वीडियो बना कर ब्लैकमेलिंग करने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के नाम बबली, विजेंद्र, सूरज और महेंद्र है. इन सभी पर आरोप है कि ये एक अमन विहार थाने में तैनात एक हवलदार का रिश्वत लेते वीडियो बना कर आला अधिकारियों से इसकी शिकायत करने की धमकी दे रहे थे. पुलिस का कहना है कि आरोपी पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं. इसी तरह के अपराध में गुरुग्राम थाने में भी इनके खिलाफ आरोप दर्ज है.

इस मामले में पुलिस ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि कि उसके पास अज्ञात नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने अपना नाम बबली बताया. उसने हवलदार को धमकी देते हुए कहा कि उसकी रिश्वत लेते हुए वीडियो बनाई गई है. पैसे दो नहीं तो इसकी शिकायत आला अधिकारी को करने की धमकी दी.

जिसके बाद हवलदार ने उसे पैसे देने की बात कही और इसकी जानकारी अपने आला अधिकारियों को दी. बबली ने उसे पैसे लेकर किराड़ी की सुखी नहर के पास बुलाया. जहां मौजूद पुलिस टीम ने चार आरोपियों को पैसे लेते रंगेहाथ दबोच लिया. पुलिस ने इन चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि पहले भी आरोपियों ने इसी तरह की उगाही करने का मामला दर्ज है. गुरुग्राम थाने में भी इन चारों के खिलाफ आरोप दर्ज है.

Last Updated : Oct 23, 2023, 11:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.