नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी जिले की अमन विहार पुलिस ने वीडियो बना कर ब्लैकमेलिंग करने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के नाम बबली, विजेंद्र, सूरज और महेंद्र है. इन सभी पर आरोप है कि ये एक अमन विहार थाने में तैनात एक हवलदार का रिश्वत लेते वीडियो बना कर आला अधिकारियों से इसकी शिकायत करने की धमकी दे रहे थे. पुलिस का कहना है कि आरोपी पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं. इसी तरह के अपराध में गुरुग्राम थाने में भी इनके खिलाफ आरोप दर्ज है.
इस मामले में पुलिस ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि कि उसके पास अज्ञात नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने अपना नाम बबली बताया. उसने हवलदार को धमकी देते हुए कहा कि उसकी रिश्वत लेते हुए वीडियो बनाई गई है. पैसे दो नहीं तो इसकी शिकायत आला अधिकारी को करने की धमकी दी.
जिसके बाद हवलदार ने उसे पैसे देने की बात कही और इसकी जानकारी अपने आला अधिकारियों को दी. बबली ने उसे पैसे लेकर किराड़ी की सुखी नहर के पास बुलाया. जहां मौजूद पुलिस टीम ने चार आरोपियों को पैसे लेते रंगेहाथ दबोच लिया. पुलिस ने इन चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि पहले भी आरोपियों ने इसी तरह की उगाही करने का मामला दर्ज है. गुरुग्राम थाने में भी इन चारों के खिलाफ आरोप दर्ज है.