नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत डिप्टी डायरेक्टर प्रेमोदय खाखा और उनकी पत्नी को पुलिस ने दोस्त की नाबालिग बेटी के साथ रेप मामले में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने आरोपी की पत्नी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस मंगलावर को आरोपी प्रेमोदय खाखा को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग करेगी. ताकि मामले की गहनता से जांच की जा सके.
उत्तरी जिले के एक अधिकारी ने बताया कि रेप मामले में स्पेशल स्टाफ ने आरोपी दंपत्ति को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद आरोपी की पत्नी सीमा खाखा को तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने पत्नी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मंगलवार को आरोपी प्रेमोदय खाखा को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड की मांग करेगी. ताकि मामले की गहनता जांच हो और पूछताछ कर सके. साथ ही पुलिस आरोपी को चर्च और उन जगहों पर ले जाकर सबूत जुटाने की कौशिश करेगी जहां पर आरोपी नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता था. पीड़िता का सोमवार को ही 164 के बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज करा लिया गया था.
ये भी पढ़ें : Delhi Child Sexual Abuse Case: दोस्त की नाबालिग बेटी के साथ रेप करने का आरोपी डिप्टी डायरेक्टर गिरफ्तार, CM ने किया सस्पेंड
बता दें कि 11 अगस्त 2023 को पीड़िता की तबीयत खराब होने पर उसे दिल्ली के सेंट स्टीफन हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां पर डॉक्टरों ने उसे एंजायटी अटैक बताकर मनोचिकित्सक की निगरानी में रखा. अस्पताल के डॉक्टर ने पूरी जानकारी हासिल कर बुराड़ी थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी थी. पीड़िता की मां की शिकायत पर 13 अगस्त को मामला दर्ज कर लिया था. जिसमें पॉक्सो एक्ट सहित नाबालिग से दुष्कर्म से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें : Persistence of DWC: पीड़िता से मिलने पर अड़ीं स्वाति मालीवाल, अस्पताल में रातभर धरने पर बैठी रहीं