नई दिल्ली: देश भर में कोरोना महामारी का दौर चल रहा है. ऐसे में पूरी सावधानी के साथ सरकारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए ईद का त्योहार मनाएं. ईद मनाते हुए इतने लापरवाह भी न हो जाएं कि जान पर बन आए. दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान ने कहा कि यकीनन यह मुश्किल दौर चल रहा है. हर कोई अपने आप को लेकर परेशान है. ऐसे में हमारा भी यह कर्तव्य है कि हम पूरी एहतियात बरतें.
ईटीवी भारत से बातचीत में चेयरमैन जाकिर खान ने कहा कि रमजान का मुबारक महीना पूरा होने की खुशी में ही हम ईद का त्योहार मनाते हैं, लेकिन यह महामारी का ऐसा दौर चल रहा है, जिसने हजारों लोगों की जान ले ली है. लाखों आज भी इस बीमारी से परेशान हाल हैं. उसकी सबसे बड़ी वजह है हमारी लापरवाही, हम कई बार इस गाइडलाइंस का पालन नहीं करके इस बीमारी को मजाक में लेते हैं. इसे मजाक नहीं समझना चाहिए, आज लोग सांसों के लिए तरस रहे हैं. हमें आज की डरावनी स्थिति से डरना चाहिए. इससे सबक लेना चाहिए, जान है तो जहान है, अगर जिंदगी रहेगी तो त्योहार भी मनाएंगे.
ये भी पढ़ें:-अहमद बुखारी ने किया एलान, 14 मई को मनाई जाएगी ईद
ईद-उल-फितर का त्योहार आ रहा है. मेरी सभी लोगों से अपील है कि ईद का त्योहार मनाएं, लेकिन दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मनाएं. मास्क लगाकर रखें, दो गज की दूरी अपनाएं और हाथों को सैनिटाइज करते रहें.
ये भी पढ़ें:-मुफ्ती की अपील- सभी लोग घरों में अदा करें ईद की नमाज
चेयरमैन जाकिर खान ने लोगों को खतरे से आगाह करते हुए कहा कि इस त्योहार पर भी हम इतने बेपरवाह न हो जाएं कि जान पर ही बन आए. उन्होंने कहा कि इस मौके पर अपना और परिजनों का ख्याल रखना है, समाज का ख्याल रखना है. त्योहार खुशी के साथ मनाएं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. ईद के मौके पर नमाज पढ़कर दुआ करें कि सबको महफूज रखें और इस बीमारी से हमें जल्द से जल्द निजात मिले.
ये भी पढ़ें:-कोरोना: ईद के त्यौहार पर इस साल भी वीरान रह गईं ईदगाहें
लॉकडाउन से दिल्ली में कम हुए हैं केस
चेयरमैन जाकिर खान ने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन का फायदा हुआ है, जहां 25 हजार केस आते थे, वह घटकर 13 हजार पर पहुंच गए हैं. आने वाले समय में यह और भी घटेंगे. यह इसलिए भी संभव हुआ कि हमने लॉकडाउन का पालन किया और गाइडलाइंस के मुताबिक ही जीवन व्यतीत किया.