नई दिल्ली: दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं और राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं की ओर से लगातार चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया जा रहा है. इसी सिलसिले में गुरुवार को उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र के घोंडा विधानसभा में AAP के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने घोंडा विधानसभा क्षेत्र से AAP के प्रत्याशी श्री दत्त शर्मा के समर्थन के लिए एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
'विकास के मुद्दे पर वोट देगी दिल्ली की जनता'
घोंडा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली की जनता विकास के मुद्दे पर वोट देगी. कांग्रेस और बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की लहर को देखते हुए विपक्षी दल के नेताओं की ओर से अनाप-शनाप बयानबाजी की जा रही है. लेकिन दिल्ली की जनता समझदार है और उन्हें पता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में किसे वोट देना है.
उनका कहना है कि दिल्ली में पिछले 5 सालों के दौरान विकास की गति ने रफ्तार पकड़ी है और इसी गति से दिल्ली की जनता अगर क्षेत्र का विकास चाहती है, तो उन्हें चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट देना चाहिए.
'दिल्ली सरकार का बजट हुआ दुगना'
दिल्ली सरकार की फ्री योजनाओं के बारे में बोलते हुए गोपाल राय ने कहा कि विपक्षी पार्टियां आरोप लगा रही हैं कि केजरीवाल सरकार दिल्ली की जनता को कामचोर बना रही है. लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि पिछले 5 सालों के कार्यकाल के दौरान दिल्ली का बजट दोगुना हुआ है. पहले दिल्ली का बजट 30 हजार करोड़ रुपये था जो अब ये बढ़कर 60 हजार करोड़ रुपये हो गया है. ये सब ईमानदार सरकार की बदौलत हुआ है.