ETV Bharat / state

DJ के साथ डाक कांवड़ की दिल्ली में धमाकेदार एंट्री, देखें ये खूबसूरत नजारा - डांक कांवड़

दिल्ली में डीजे वाली डाक कांवड़ की एंट्री हो चुकी है. सभी कांवड़ियों के वाहनों पर हर बार की तरह इस बार भी तिरंगा मौजूद था.

डाक कांवड़ etv bharat
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 12:51 PM IST

Updated : Jul 30, 2019, 2:19 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कांवड़ यात्रा के अंतिम दिन डीजे वाली डाक कांवड़ की धमाकेदार एंट्री हो गई है. इन डाक कांवड़ पर दर्जन भर शिवभक्त कांवड़िये मौजूद रहे.

डीजे वाली डाक कांवड़ की धमाकेदार एंट्री

'पुलिस वाले करते थे परेशान'
बता दें कि पिछले साल तक हरिद्वार के रास्ते जाने वाली इन डीजे वाली डाक कांवड़ों को पुलिस वाले परेशान करते थे, लेकिन इस बार हिदायत के बाद किसी ने भी इन्हें नहीं रोका.

संख्या में हुआ इजाफा
तेज आवाज वाली डीजे लगी डाक कांवड़ और उस पर सवार शिवभक्त कांवड़िये पूरी तरह से शिव की भक्ति में मग्न दिखाई दे रहे थे. हालांकि दिल्ली के रोड पर इस तरह के डीजे वाली डांक कांवड़ को पहले भी कभी नहीं रोका जाता था, लेकिन इस बार यूपी सरकार की छूट के बाद इस साल डीजे वाली डाक कांवड़ की संख्या में भी खासा इजाफा हुआ है.

तिरंगे से दिखाई देशभक्ति
पिछले साल की तरह इस साल भी शिव भक्ति में डूबे इन कांवड़ियों के वाहनों पर मौजूद देश की शान तिरंगा कहीं न कहीं इन कांवड़ियों के देशभक्ति संदेश को भी आगे पहुंचा रहा था. शायद ही ऐसा कोई कांवड़ वाला वाहन था, जिस पर तिरंगा न लहरा रहा हो.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कांवड़ यात्रा के अंतिम दिन डीजे वाली डाक कांवड़ की धमाकेदार एंट्री हो गई है. इन डाक कांवड़ पर दर्जन भर शिवभक्त कांवड़िये मौजूद रहे.

डीजे वाली डाक कांवड़ की धमाकेदार एंट्री

'पुलिस वाले करते थे परेशान'
बता दें कि पिछले साल तक हरिद्वार के रास्ते जाने वाली इन डीजे वाली डाक कांवड़ों को पुलिस वाले परेशान करते थे, लेकिन इस बार हिदायत के बाद किसी ने भी इन्हें नहीं रोका.

संख्या में हुआ इजाफा
तेज आवाज वाली डीजे लगी डाक कांवड़ और उस पर सवार शिवभक्त कांवड़िये पूरी तरह से शिव की भक्ति में मग्न दिखाई दे रहे थे. हालांकि दिल्ली के रोड पर इस तरह के डीजे वाली डांक कांवड़ को पहले भी कभी नहीं रोका जाता था, लेकिन इस बार यूपी सरकार की छूट के बाद इस साल डीजे वाली डाक कांवड़ की संख्या में भी खासा इजाफा हुआ है.

तिरंगे से दिखाई देशभक्ति
पिछले साल की तरह इस साल भी शिव भक्ति में डूबे इन कांवड़ियों के वाहनों पर मौजूद देश की शान तिरंगा कहीं न कहीं इन कांवड़ियों के देशभक्ति संदेश को भी आगे पहुंचा रहा था. शायद ही ऐसा कोई कांवड़ वाला वाहन था, जिस पर तिरंगा न लहरा रहा हो.

Intro:कांवड़ यात्रा के अंतिम दिन डीजे वाली डाक कावड़ की दिल्ली में धमाकेदार एंट्री हो गई है, इन डांक कांवड़ पर दर्जन भर शिवभक्त कावड़िये अपनी अपनी कांवड़ के साथ मौजूद रहे.डांक कांवड़ पर मौजूद इन नौजवान शिव भक्तों का उत्साह देखते बन रहा था, हर कोई शिव की भक्ति में डूबा जल्द से जल्द अपने अपने घर पहुंचने की जल्दी में था. मंगलवार सुबह से ही शिव मंदिर पर जलाभिषेक का सिलसिला शुरू हो जाएगा.









Body:गौरतलब है कि पिछले साल तक हरिद्वार के रास्ते जाने वाली इन डीजे वाली डांक कांवड़ों को पुलिस वाले परेशान करते थे, लेकिन इस बार डांक कांवड़ को तंग न किये जाने की ऊपर से हिदायत के बाद किसी ने भी इन डीजे वाली इन डांक कांवड़ को नहीं रोका और कांवड़ यात्रा सम्पन्न हो गई.
तेज आवाज वाली डीजे लगी डाक कावड़ और उस पर सवार शिवभक्त कावड़िये पूरी तरह से शिव की भक्ति में मग्न दिखाई दे रहे थे. हालांकि दिल्ली के रोड पर इस तरह के डीजे वाली डांक कांवड़ को पहले भी कभी नहीं रोका जाता था, लेकिन इस बार यूपी सरकार की छूट के बाद इस साल डीजे वाली डांक कांवड़ की संख्या में भी खासा इजाफा हुआ है.
तेज आवाज वाले डीजे डांक कांवड़ को पूरी तरह से कवर किये हुए थे, और इन डांक कांवड़ पर शिवभक्त भोले अपनी अपनी कांवड़ के साथ मौजूद रहकर माहौल को पूरी तरह से शिवमय बनाए हुए थे. इन सभी डीजे वाली डांक कंकड़ों पर शिव की महिमा वाले धार्मिक गाने और शिव भक्ति में सराबोर रंगनियाँ चल रही थी. क्यों कि मंगलवार को सुबह से ही जलाभिषेक का क्रम शुरू हो जाना है ऐसे में भोले सोमवार दोपहर बाद से ही अपने अपने इलाकों में पहुंचने शुरू हो गए थे.कहने को चहरों पर कुछ थकावट जरूर थी, लेकिन शिव भक्ति के आगे यह थकावट कुछ भी नहीं थी.

शिव भक्ति के साथ साथ तिरंगे से दिखाया देशभक्ति
पिचके साल की तरह इस साल भी शिव भक्ति में डूबे इन कावड़ियों के वाहनों पर मौजूद देश की शान तिरंगा कहीं न कहीं इन कावड़ियों के देशभक्ति संदेश को भी आगे पहुंचा रहा था. शायद ही ऐसा कोई कावड़ वाला वहां होता हो जिसपर तिरंगा न लहरा रहा हो. कांवड वाहनों पर तिरंगा एक अलग ही रूप में दिखाई दे रहा था, कांवड़ लाने वलए युवा इन तिरंगों के साथ शिवभक्ति और देशभक्ति में पूरी तरह से सराबोर दिखाई दे रहे थे.


Conclusion:बाईट 1
राजू,दिल्ली निवासी

बाईट 2
पहली बार कांवड़ लाई शिव भक्त

बाईट 3
कांवड़ लेकर पहुंचा भोला

बाईट 4
जलाभिषेक को आतुर भोला
Last Updated : Jul 30, 2019, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.