नई दिल्ली: कोरोना काल में जहां एक तरफ राजधानी दिल्ली में अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होने लगी है. वहीं राजधानी दिल्ली में लोग अपनी फिटनेस पर भी ध्यान देने लगे हैं. खिलाड़ी भी अब धीरे-धीरे खेल के मैदान में उतरने लगे हैं. इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कॉलेज में एक टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.
टूर्नामेंट में 8 टीमों ने भाग लिया
यह टूर्नामेंट 25 दिसंबर से शुरू किया गया जिसमें 8 टीमों ने भाग लिया. इस टूर्नामेंट को इंडियन स्पोर्ट स्टार फाउंडेशन की तरफ से आयोजित किया गया ताकि खिलाड़ियों की फिटनेस पर ध्यान दिया जा सके.
मैच में फाइनल तक दो टीमें पहुंचीं
40 ओवर के इस टूर्नामेंट मैच में फाइनल तक दो टीमें पहुंचीं. पहली टीम रोहतक रोड जिमखाना क्लब और दूसरी टीम योक योर्कश क्लब के बीच में फाइनल मैच आयोजित हुआ. पहले रोहतक रोड जिमखाना क्लब ने बल्लेबाजी की और टीम 54 रन बनाकर आउट हो गई.
योर्कश टीम ने 15 ओवर में 2 विकेट गंवाकर रोहतक रोड जिमखाना क्लब को हरा दिया. इस मैच का उद्देश्य खिलाड़ियों में जागरूकता लाना और उनके फिटनेस को बनाए रखना था.
टूर्नामेंट में 10 से 15 वर्ष के बच्चों ने हिस्सा लिया
इन टीमों के खिलाड़ियों में 10 से 15 वर्ष के बच्चों ने हिस्सा लिया. योर्कश टीम को विजय हासिल हुई. जीतने वाली टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. वहीं हारने वाली टीम को भी ट्रॉफी दी गई और सर्दी के मौसम में कमल देकर भी सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें:-एम्स आरडीए फेस्ट में थिरकते नजर आए डॉक्टर, कोरोना को कहा- बाय-बाय
टीम की हौसला अफजाई करने के लिए हरियाणवी फिल्म के सुपरस्टार उत्तर कुमार धाकड़ छोरा पहुंचे. यह संदेश भी दिया कि कोरोना काल में खिलाड़ियों की फिटनेस और उनकी सेहत को ध्यान में रखते हुए इस मैच का आयोजन किया गया.