नई दिल्ली: अपराध मुक्त और नशा मुक्त समाज की स्थापना में युवाओं की अहम भूमिका होती है. युवाओं को खेलों के प्रति उजगार कर उनकी एनर्जी को सकारात्मक रूप से दिशा देना बेहद जरूरी है. ये कहना है उत्तर-पूर्वी जिले के डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या का, डीसीपी नंदनगरी में नशा मुक्त समाज की स्थापना के उद्देश्य से आयोजित क्रिकेट लीग के समापन अफसर पर स्थानीय नागरिकों को संबोधित कर रहे थे.
मंडोली टाइगर्स टीम ने जीत हासिल की
उत्तर पूर्वी जिला पुलिस ने अपराध मुक्त और नशा मुक्त समाज बनाने के उद्देश्य से नंदनगरी के डिस्ट्रिक्ट पार्क में आयोजित क्रिकेट लीग का समापन किया. इस मौके पर टीम क्रिकेट लीग के फाइनल में पहुंची. दिल्ली पुलिस और मंडोली टाइगर्स टीमों के बीच फाइनल मैच खेला गया. ये मैच मंडोली टाइगर्स टीम ने जीतकर लीग ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया.
टीम को इनाम के साथ सम्मानित किया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या ने विजेता टीम को लीग मैच की ट्रॉफी, क्रिकेट किट और एक एलसीडी देकर सम्मानित किया. साथ ही टीम में शामिल सभी सदस्यों को प्रमाण पत्र भी दिए गए.
'समाज निर्माण में युवाओं की भी हो साझेदारी'
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या ने कहा कि इस क्रिकेट लीग का मुख्य उद्देश्य समाज को खासकर युवा वर्ग को अपराध मुक्त और नशा मुक्त समाज का निर्माण करने का संदेश दिया. इसके साथ ही उनका उद्देश्य युवाओं को एक ऐसा प्लेटफार्म देना भी है. जहां उन्हें सम्मान और एक अलग पहचान मिल सकें. ताकि युवाओं की एनर्जी को सकारात्मक दिशा मिल सके.
'नशे की लत से बचें युवा'
डीसीपी का कहना है कि एक भयमुक्त, अपराध मुक्त और नशा मुक्त समाज के निर्माण में युवा वर्ग भी अपना योगदान दे सकें. ये समाज के सभी वर्गों की जिम्मेदारी बनती है कि कैसे युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाकर समाज की मुख्य धारा में जोड़कर रखा जाए. सच तो ये है कि कोई भी अपराधी समाजिक नहीं हो सकता.
दिल्ली पुलिस की पहल
नंदनगरी क्रिकेट लीग का उद्देश्य अपराध और नशा मुक्त समाज की स्थापना के लिए युवाओं को प्रेरित करना था. दस दिनों तक चलने वाले इस क्रिकेट लीग में दस से बारह टीमों ने हिस्सा लिया. जबकि फाइनल मैच दिल्ली पुलिस और मंडोली टाइगर्स टीम के बीच खेला गया. देखना ये होगा कि दिल्ली पुलिस की युवाओं को साथ लेकर नशा मुक्त समाज की स्थापना के लिए की गई कोशिश किस हद तक कारगर हो पाती है.
मौके पर मौजूद अतिथि
कार्यक्रम का संयोजन एसीपी नंदनगरी आनंद मिश्रा और संचालन आरडब्ल्यूए महासचिव मतलूब आलम राणा ने किया. इस मौके आइडब्ल्यूए नंदनगरी के अध्यक्ष युद्धबीर सिंह चौहान, जुगल किशोर, प्रवीण कुमार, अब्दुल्ला, असलम खान, सादिक, गुलजार खान, इसरार अहमद, धर्मेंद्र कुमार, रोहताश यादव, संदीप कुमार, वाजिद अली, कृष्ण कुमार समेत बहुत से गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.