नई दिल्ली: नगर निगम के अंतर्गत आने वाले नंदनगरी वार्ड के लोगों के लिए खुशी की खबर है. क्षेत्र में सामुदायिक भवन बनाने का काम शुरू हो गया है. स्थानीय निगम पार्षद और कांग्रेस नेता कुमारी रिंकू ने नंदनगरी ब्लॉक ई-4 में भवन बनाने की आधारशीला रख दी है.
2 करोड़ में बनेगा समुदाय भवन
रिंकू ने बताया कि इस भवन को बनाने में लगभग 2 करोड़ रूपये की लागत आएगी. ये राशि पूर्व राज्यसभा सांसद जर्नादन द्विवेदी ने अपने निधि से दी थी. जिस कारण नंदनगरी ई-4 ब्लॉक में सामुदायिक भवन बनाने का सपना साकार होने जा रहा है. रिंकू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का नारा रहा है 'काम किया है काम करें जन-जन का सम्मान करें'. इसी नारे के आधार पर हम काम कर रहे हैं और जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखकर इस प्रकार के कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं.
ब्लॉक के लोगों को दूर नहीं जाना पड़ेगा
कुमारी रिंकू ने कहा है कि नंदनगरी एक पुनर्वास कॉलोनी है. यहां निवास करने वाले अधिकतर लोग मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लूक रखते है. इस कारण ये अपना कार्यक्रम कम खर्च में निपटाना चाहते हैं. नेता कांग्रेस ने कहा कि उक्त ब्लॉक के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है कि अब उन्हें अपने कार्यक्रमों के लिए अपने घरों से दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सामुदायिक भवन पार्किंग सहित 1800 वर्गफुट में बनेगा. जिसमें एक बड़े हॉल के साथ एक किचन भी होगा. ताकि कार्यक्रम करने वालों को किसी प्रकार की परेशानी न हो सके.
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे मौजूद
इस अवसर पर नंदनगरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप भाटी, सोनी पहलवान, आनन्द ढिकिया, ओम प्रकाश कुशवाहा, कपिल अग्रवाल, इलियास सिद्दकी, आर.डब्ल्यू.ए. अध्यक्ष दिवेश कुमार पारस और शिवा समेत कई लोग मौजूद थे.