ETV Bharat / state

नंदनगरी ब्लॉक E-4 में होगा सामुदायिक भवन का निर्माण - स्थानीय निगम पार्षद

पूर्वी दिल्ली के नंदनगरी इलाके में सामुदायिक भवन बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. समुदाय के निर्माण की राशि पूर्व राज्यसभा सांसद जर्नादन द्विवेदी ने अपने निधि से दी थी.

समुदाय भवन का निर्माण ETVV BHARAT
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 9:10 AM IST

Updated : Sep 25, 2019, 3:35 PM IST

नई दिल्ली: नगर निगम के अंतर्गत आने वाले नंदनगरी वार्ड के लोगों के लिए खुशी की खबर है. क्षेत्र में सामुदायिक भवन बनाने का काम शुरू हो गया है. स्थानीय निगम पार्षद और कांग्रेस नेता कुमारी रिंकू ने नंदनगरी ब्लॉक ई-4 में भवन बनाने की आधारशीला रख दी है.

councilor Kumari Rinku laid foundation stone for community building in Nandanagri Block E-4
निगम पार्षद ने रखी आधारशिला

2 करोड़ में बनेगा समुदाय भवन
रिंकू ने बताया कि इस भवन को बनाने में लगभग 2 करोड़ रूपये की लागत आएगी. ये राशि पूर्व राज्यसभा सांसद जर्नादन द्विवेदी ने अपने निधि से दी थी. जिस कारण नंदनगरी ई-4 ब्लॉक में सामुदायिक भवन बनाने का सपना साकार होने जा रहा है. रिंकू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का नारा रहा है 'काम किया है काम करें जन-जन का सम्मान करें'. इसी नारे के आधार पर हम काम कर रहे हैं और जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखकर इस प्रकार के कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं.

councilor Kumari Rinku laid foundation stone for community building in Nandanagri Block E-4
नंदनगरी ब्लॉक E-4 में होगा समुदाय भवन का निर्माण

ब्लॉक के लोगों को दूर नहीं जाना पड़ेगा
कुमारी रिंकू ने कहा है कि नंदनगरी एक पुनर्वास कॉलोनी है. यहां निवास करने वाले अधिकतर लोग मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लूक रखते है. इस कारण ये अपना कार्यक्रम कम खर्च में निपटाना चाहते हैं. नेता कांग्रेस ने कहा कि उक्त ब्लॉक के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है कि अब उन्हें अपने कार्यक्रमों के लिए अपने घरों से दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सामुदायिक भवन पार्किंग सहित 1800 वर्गफुट में बनेगा. जिसमें एक बड़े हॉल के साथ एक किचन भी होगा. ताकि कार्यक्रम करने वालों को किसी प्रकार की परेशानी न हो सके.

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे मौजूद
इस अवसर पर नंदनगरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप भाटी, सोनी पहलवान, आनन्द ढिकिया, ओम प्रकाश कुशवाहा, कपिल अग्रवाल, इलियास सिद्दकी, आर.डब्ल्यू.ए. अध्यक्ष दिवेश कुमार पारस और शिवा समेत कई लोग मौजूद थे.

नई दिल्ली: नगर निगम के अंतर्गत आने वाले नंदनगरी वार्ड के लोगों के लिए खुशी की खबर है. क्षेत्र में सामुदायिक भवन बनाने का काम शुरू हो गया है. स्थानीय निगम पार्षद और कांग्रेस नेता कुमारी रिंकू ने नंदनगरी ब्लॉक ई-4 में भवन बनाने की आधारशीला रख दी है.

councilor Kumari Rinku laid foundation stone for community building in Nandanagri Block E-4
निगम पार्षद ने रखी आधारशिला

2 करोड़ में बनेगा समुदाय भवन
रिंकू ने बताया कि इस भवन को बनाने में लगभग 2 करोड़ रूपये की लागत आएगी. ये राशि पूर्व राज्यसभा सांसद जर्नादन द्विवेदी ने अपने निधि से दी थी. जिस कारण नंदनगरी ई-4 ब्लॉक में सामुदायिक भवन बनाने का सपना साकार होने जा रहा है. रिंकू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का नारा रहा है 'काम किया है काम करें जन-जन का सम्मान करें'. इसी नारे के आधार पर हम काम कर रहे हैं और जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखकर इस प्रकार के कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं.

councilor Kumari Rinku laid foundation stone for community building in Nandanagri Block E-4
नंदनगरी ब्लॉक E-4 में होगा समुदाय भवन का निर्माण

ब्लॉक के लोगों को दूर नहीं जाना पड़ेगा
कुमारी रिंकू ने कहा है कि नंदनगरी एक पुनर्वास कॉलोनी है. यहां निवास करने वाले अधिकतर लोग मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लूक रखते है. इस कारण ये अपना कार्यक्रम कम खर्च में निपटाना चाहते हैं. नेता कांग्रेस ने कहा कि उक्त ब्लॉक के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है कि अब उन्हें अपने कार्यक्रमों के लिए अपने घरों से दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सामुदायिक भवन पार्किंग सहित 1800 वर्गफुट में बनेगा. जिसमें एक बड़े हॉल के साथ एक किचन भी होगा. ताकि कार्यक्रम करने वालों को किसी प्रकार की परेशानी न हो सके.

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे मौजूद
इस अवसर पर नंदनगरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप भाटी, सोनी पहलवान, आनन्द ढिकिया, ओम प्रकाश कुशवाहा, कपिल अग्रवाल, इलियास सिद्दकी, आर.डब्ल्यू.ए. अध्यक्ष दिवेश कुमार पारस और शिवा समेत कई लोग मौजूद थे.

Intro:उत्त्तर पुर्वी दिल्ली । पुर्वी दिल्ली नगर निगम अंतर्गत नंदनगरी वार्ड के लोगों के लिए खुशी की खबर । क्षेत्र में समुदाय भवन बनाने का काम शुरू हो गया है । स्थानीय निगम पार्षद व कांग्रेस नेत्री कुमारी रिंकू ने नंदनगरी ब्लॉक ई 4 में भवन बनाने की आधारशीला रखी ।
Body:रिंकू ने बताया कि इस समुदाय भवन को बनाने में लगभग दो करोड़ रूपये की लागत आएगी। यह राषि पूर्व राज्य सभा सांसद जर्नादन द्विवेदी ने अपने निधि से दिया था जिस कारण नन्द नगरी ई-4 ब्लॉक में समुदाय भवन बनाने का सपना साकार होने जा रहा है । रिंकू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का नारा रहा है काम किया है काम करें जन-जन का सम्मान करें। इसी को आधार पर कर हम काम कर रहे हैं और जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखकर इस प्रकार के कार्याे को आगे बढ़ा रहे हैं।

कुमारी रिंकू ने कहा है कि नन्द नगरी एक पुनर्वास कॉलोनी है और यहॉं निवास करने वाले अधिकतर लोग मध्य वर्गीय परिवार से ताल्लूक रखते हंै इस कारण ये अपना कार्यक्रम कम खर्च में निपटाना चाहते हैं। नेता कांग्रेस ने कहा कि उक्त ब्लॉक के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है कि अब उन्हें अपने कार्यक्रमों के लिए अपने घरों से दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। समुदाय भवन पार्किंग सहित 1800 वर्गफुट में बनेगा जिसमें एक बड़ा हॉल के साथ एक किचन भी होगा ताकि कार्यक्रम करने वालों को किसी प्रकार की परेषानी न हो सके। Conclusion:इस अवसर पर नन्द नगरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप भाटी, सोनी पहलवान, आनन्द ढिकिया, ओम प्रकाष कुषवाहा, कपिल अग्रवाल, इलियास सिद्दकी, आर.डब्ल्यू.ए. अध्यक्ष दिवेष कुमार पारस एवं षिवा आदि कई गण्मान्य व्यक्ति मौके पर मौजूद थे।
Last Updated : Sep 25, 2019, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.