नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कोरोना पेशेंट महिला ने पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली.घटना सुबह 6:00 बजे की है. महिला पूर्वी दिल्ली के दिलशाद गार्डन की रहने वाली थी. मंगलवार को वह अपने बेटे के साथ वह कोरोना वार्ड में भर्ती हुई थी. दोनों मां-बेटे कोरोना पेशेंट थे. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
कोरोना वार्ड में अफरा-तफरी का माहौल बन गया
उत्तर पूर्वी दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के कोरोना वार्ड में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक कोरोना पेशेंट महिला ने अस्पताल की पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीवी अस्पताल भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. अस्पताल प्रशासन की प्रवक्ता छवी गुप्ता ने बताया कि मृतका की पहचान दिलशाद गार्डन में रहने वाली पघजा के रूप में की गई है. महिला अपने बेटे के साथ मंगलवार को कोरोना वार्ड भर्ती हुई थी. दोनों मां-बेटे कोरोना पॉजिटिव पेशेंट थे. घटना सुबह करीब 6:00 बजे की है. जब महिला के रूम में चाय भेजी गई तो महिला का बेटा सो रहा था. चाय पीने के बाद महिला ने खिड़की से छलांग लगा दी. पांचवीं मंजिल से गिरने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
अप्रैल में एक पेशेंट ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी
राजीव गांधी अस्पताल की प्रवक्ता छवी गुप्ता का यह भी कहना था कि अप्रैल महीने में एक पेशेंट ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी. लेकिन अस्पताल प्रशासन ने उसे बचा लिया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.