नई दिल्ली: दिल्ली एमसीडी उपचुनाव का परिणाम कांग्रेस के लिए संजीवनी की तरह आया है. कांग्रेस ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम की चौहान बांगर सीट पर जीत दर्ज कर ली है. कांग्रेस प्रत्याशी जुबैर अहमद ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हाजी इशराक खान को 10 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है. बीजेपी यहां तीसरे नंबर पर रही.
इस जीत पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि दिल जीता है, दिल्ली जीतेंगे निगम उपचुनाव में चौहान बांगर में कांग्रेस की जीत दर्शाती है लोगों का कांग्रेस में विश्वास बढ़ रहा है. यह जीत दिल्ली में कांग्रेस की वापसी का संदेश है.
जिस ढंग से कांग्रेस ने चौहान बांगर सीट पर बढ़त के साथ जीत हासिल की, उससे लगता है कि कांग्रेस का अहम मुद्दा तब्लीगी जमात और दंगों में आम आदमी पार्टी की भूमिका फैक्टर ने यहां काम किया है. आम आदमी पार्टी को कहीं न कहीं इसका खामियाजा उपचुनाव में चौहान बांगर वार्ड सीट गंवाकर उठाना पड़ा है.
विजयी पार्षद जुबैर अहमद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक चौधरी मतीन अहमद के बेटे हैं. पार्टी ने इस सीट पर पूरा जोर लगा रखा था. चौहान बांगर वार्ड दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के बाद से ही खाली है. 2017 निगम चुनाव के दौरान इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा किया था. 2020 के विधानसभा चुनाव में आप ने इशराक खान का टिकट काट कर चौहान बांगर के पार्षद अब्दुल रहमान को चुनाव लड़वाया. अब्दुल रहमान ने इस सीट पर मतीन अहमद को हराया था और विधायक बने थे.