नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक पांच मंजिली इमारत गिर गई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीम ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया था. दमकल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक भजनपुरा इलाके के विजय पार्क मेन रोड पर एक बिल्डिंग गिरने की सूचना मिली है. सूचना मिलते ही दमकल की टीम को मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य में जुट गई.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. घटना मौजपुर विजय पार्क गली नंबर 24 की है. फिलहाल मौके पर दमकल, पुलिस, दिल्ली नगर निगम और डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम पहुंच चुकी है और मलबे को हटाने का कार्य किया जा रहा है. इस पूरे हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बिल्डिंग गिरने की घटना कैद है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि बिल्डिंग धीरे-धीरे जमींदोज हो गई है. आसपास के लोगों को आशंका थी कि बिल्डिंग गिरने वाली है, जिसकी वजह से उन्होंने आसपास के जगह को खाली कर दिया था.
जानकारी के मुताबिक, इस इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर दुकान थी, जबकि ऊपरी तीन मंजिल पर परिवार रहते थे. बिल्डिंग की छत पर भी प्लास्टिक के सेड लगाए गए थे. बिल्डिंग गिरने से आसपास के कुछ मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.
अब इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से बयान जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि लगभग 3.05 बजे भजनपुरा और जाफराबाद थाने में पीसीआर कॉल मिली कि गली नंबर 24, विजय पार्क, पीएस भजनपुरा में एक मकान ढह गया है. एसएचओ जाफराबाद और एसएचओ भजनपुरा मौके पर पहुंचे. बीएसईएस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया. इस हादसे में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है. यह इमारत 25 वर्ग गज के भूखंड पर बनाई गई थी. मकान मालिक आरिफ मलिक है और उसने घर को कुछ समय पहले छोड़ दिया. इमारत करीब 20 साल पुरानी है. इमारत ढहने का वीडियो स्थानीय निवासियों द्वारा कैप्चर किया गया है.
दिल्ली नगर निगम के शाहदरा नॉर्थ जोन के उपायुक्त संजीव मिश्रा ने बताया कि भजनपुरा इलाके में जो बिल्डिंग गिरी है, वह 50 गज में बनी हुई थी. बिल्डिंग काफी पुरानी होने की वजह से जर्जर हो गई थी. उसमें रहने वाले लोगों को अंदाजा था कि बिल्डिंग की हालत जर्जर है, जिसकी वजह से उन्होंने कई महीने पहले बिल्डिंग खाली कर दिया था. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. मलबे को हटाने का कार्य चल रहा है. दिल्ली नगर निगम की टीम मलवा के हटाने के कार्यों में सहयोग कर रही है. स्थानीय लोगों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है.