नई दिल्लीः कोरोना नियम का पालन करते हुए दिल्ली सहित देशभर में आज बुद्ध पूर्णिमा का पर्व मनाया गया. वहीं अनुयायियों ने भगवान बुद्ध के बताए रास्ते पर चलने की प्रेरणा ली. इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली के शिव विहार इलाके में भी बुद्ध पूर्णिमा को मनाया गया और भगवान बुद्ध की गाथाओं को गाया गया.
इस मौके पर भगवान बुद्ध के अनुयाई महेंद्र कुमार गौतम ने कहा कि कोरोना के मद्देनजर पर्व को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए मनाया जा रहा है. साथ ही लोगों को यह भी संदेश दिया जा रहा है कि वह भगवान बुद्ध के बताए रास्तों का पालन करें.
साथ ही अपने बच्चों को भी यही शिक्षा दें कि वह भी भगवान बुद्ध के बताए रास्ते पर चल कर ज्ञान प्राप्त करें. शिव विहार में इस मौके पर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा और मास्क लगाकर पूजा अर्चना की.