ETV Bharat / state

दुर्गेश पाठक की मौजूदगी में बसपा नेता ने थामा AAP का दामन

बहुजन समाज पार्टी के सीलमपुर विधानसभा अध्यक्ष एवं कद्दावर नेता हाजी शफीक कुरैशी ने अपने समर्थकों के साथ आप का दामन थाम लिया. इस मौके पर विधायक अब्दुल रहमान और पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

BSP leader haji shafiq qureshi join aap in presence durgesh pathak
सपा नेता आप शामिल
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 10:46 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी में जैसे जैसे नगर निगम चुनावों के दिन करीब आ रहे हैं, वैसे ही राजनीतिक दलों में भी सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं. सीलमपुर विधानसभा में आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता दुर्गेश पाठक की मौजूदगी में बसपा नेता हाजी शफीक कुरैशी ने आपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. इस मौके पर विधायक अब्दुल रहमान और पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

बसपा नेता ने थामा AAP का दामन

आप नेता दुर्गेश पाठक ने हाजी शफीक के कार्यालय का भी उद्घाटन किया. दुर्गेश पाठक ने कहा कि इस कार्यालय से इलाके के लोग विधायक से जुड़ी अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए संपर्क कर सकते हैं. हाजी शफीक के पार्टी में शामिल होने से क्षेत्र में पार्टी को और ज्यादा मजबूती मिलेगी.

बसपा के लिए किसी झटके से कम नहीं!

इस मौके पर विधायक अब्दुल रहमान ने कहा कि हाजी शफीक बसपा के विधानसभा अध्यक्ष थे. लेकिन आम आदमी पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर वह पार्टी में शामिल हुए हैं. इससे पार्टी को जन जन तक पहुंचाने में भी मदद मिलेगी. बता दें कि हाजी शफीक को बसपा में बेहद अहम जिम्मेदारी दी गई थी. वह न केवल पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष थे, बल्कि उनके पास टिकटों को फाइनल करने कि भी जिम्मेदारी थी.

नई दिल्लीः राजधानी में जैसे जैसे नगर निगम चुनावों के दिन करीब आ रहे हैं, वैसे ही राजनीतिक दलों में भी सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं. सीलमपुर विधानसभा में आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता दुर्गेश पाठक की मौजूदगी में बसपा नेता हाजी शफीक कुरैशी ने आपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. इस मौके पर विधायक अब्दुल रहमान और पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

बसपा नेता ने थामा AAP का दामन

आप नेता दुर्गेश पाठक ने हाजी शफीक के कार्यालय का भी उद्घाटन किया. दुर्गेश पाठक ने कहा कि इस कार्यालय से इलाके के लोग विधायक से जुड़ी अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए संपर्क कर सकते हैं. हाजी शफीक के पार्टी में शामिल होने से क्षेत्र में पार्टी को और ज्यादा मजबूती मिलेगी.

बसपा के लिए किसी झटके से कम नहीं!

इस मौके पर विधायक अब्दुल रहमान ने कहा कि हाजी शफीक बसपा के विधानसभा अध्यक्ष थे. लेकिन आम आदमी पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर वह पार्टी में शामिल हुए हैं. इससे पार्टी को जन जन तक पहुंचाने में भी मदद मिलेगी. बता दें कि हाजी शफीक को बसपा में बेहद अहम जिम्मेदारी दी गई थी. वह न केवल पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष थे, बल्कि उनके पास टिकटों को फाइनल करने कि भी जिम्मेदारी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.