नई दिल्ली : दिल्ली सरकार की आबकारी नीति का विरोध लगातार चल रहा है. इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद विधानसभा शिव विहार तिराहे पर नई आबकारी नीति के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन किया और सरकार की शराब नीति के खिलाफ विरोध जताया.
इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष मास्टर विनोद ने कहा कि दिल्ली सरकार जनता को साफ पानी मुहैया कराने में विफल रही हो लेकिन वह दिल्ली के हर वार्ड में तीन शराब के ठेके खोले जाएंगे. ऐसा लगता है कि जैसे दिल्ली सरकार दिल्ली को शराब की नगरी बनाना चाहती है, हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे.
ये भी पढ़ें- दिल्ली BJP 15 अक्टूबर से शुरू करेगी झुग्गी सम्मान यात्रा
निगम पार्षद पुनीत शर्मा ने कहा कि इस नई आबकारी नीति के मुताबिक शराब खरीदने की आयु 25 वर्ष से 21 वर्ष कर दी गई है. हर वार्ड के अंदर तीन शराब के ठेके खुलेंगे, शिव विहार इलाके की जनता इस आबकारी नीति के विरोध में जगह जगह प्रदर्शन कर रही है. आने वाले समय में इस आंदोलन को और ज्यादा तेज किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार जनता को साफ पानी देने और सड़कों को ठीक करने में विफल रही है लेकिन दिल्ली सरकार दिल्ली को शराब की नगरी बनाना चाहती है, बीजेपी इसका पुरजोर विरोध करेगी. इस प्रदर्शन में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर और बाजू में काली पट्टी बांधकर केजरीवाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और केजरीवाल हाय-हाय के नारे भी लगाए.