नई दिल्ली: बीजेपी कार्यकर्ता पांच राज्यों में हुए चुनाव में से चार राज्यों में मिली ऐतिहासिक जीत को लेकर जश्न में डूबे हैं. राजधानी दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ता जगह-जगह होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं और जमकर जश्न मना रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के शिव विहार वार्ड में जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा, नवीन शाहदरा लक्ष्मी देवल द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में महिलाओं ने जमकर डांस किया. नगर निगम चुनाव को मद्देनजर रखते हुए बीजेपी के महिला नेताओं ने केजरीवाल पर भी निशाना साधा.
पांच राज्यों में हुए चुनाव के बाद चार राज्यों में बीजेपी को मिली ऐतिहासिक जीत के चलते राजधानी दिल्ली में बीजेपी पार्टी की तरफ से जश्न का माहौल मनाया जा रहा है. जगह-जगह होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के शिव विहार वार्ड में जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा नवीन शाहदरा लक्ष्मी देवल की तरफ से होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में नवीन जिला शाहदरा की महिला मोर्चा की अध्यक्ष कुसुम तोमर ने शिरकत की और फूलों द्वारा होली खेली गई. इस कार्यक्रम में महिलाओं ने जमकर नृत्य किया और रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किए गए. मुख्य अतिथि को पगड़ी और पटका पहना कर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर आई महिला मोर्चा की अध्यक्ष कुसुम तोमर ने कहा कि चार राज्यों में मिली बीजेपी को ऐतिहासिक जीत के चलते दिल्ली में जश्न का माहौल है. निगम के चुनाव भी नजदीक आ रहे हैं ऐसे में बीजेपी पार्टी की तरफ से जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
इसी कड़ी में नवीन शाहदरा जिले की महिला मोर्चा की अध्यक्ष कुसुम तोमर ने केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि केजरीवाल एक राज्य में जीतकर ज्यादा खुशियां न मनाएं इस बार भी निगम में बीजेपी की जीत होगी. दिल्ली की जनता केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ है. निगम में इस बार केजरीवाल को मुंह की खानी पड़ेगी. वहीं नवीन शाहदरा जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष लक्ष्मी देवल ने कार्यक्रम में आई सभी महिलाओं का सम्मान किया और उनका धन्यवाद भी किया साथ ही सभी महिलाओं का सम्मान पगड़ी और पटका पहनाकर किया गया. इस कार्यक्रम में महिलाओं ने फूलों की होली खेल कर जमकर जश्न मनाया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप