ETV Bharat / state

कलेक्शन एजेंट से लूट मामले में बेगमपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा - बेगमपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा

दिल्ली पुलिस ने पिछले साल मई के महीने में एक कलेक्शन एजेंट से लूट मामले की गुत्थी सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने पीड़ित शख्स से पांच लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था.

delhi news
दिल्ली में लूट के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 28, 2023, 7:02 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली की बेगमपुर पुलिस ने कलेक्शन एजेंट को गोली मारने की धमकी देकर लूट करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जावेद, यामीन उर्फ जॉनी और प्रशांत उर्फ मोनू के रूप में हुई है. आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल बाइक, दो कारतूस और पिस्टल बरामद की गई है. इन बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से पांच लाख रुपये लूटे थे.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि 6 मई 2022 को बेगमपुर पुलिस को इलाके में लूटपाट होने की पीसीआर कॉल मिली थी. पीड़ित युवक ने बताया कि वह कलेक्शन एजेंट का काम करता है. जब वह बाजार से पांच लाख रुपये इक्ट्ठा करके जा रहा था, तो प्रेम आधार आपात के पास तीन आरोपियों ने गोली मारने की धमकी देकर पांच लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें : दिल्ली परिवहन निगम के नंद नगरी डिपो पर सीबीआई की छापेमारी, 6 घंटे से हो रही पूछताछ

इस मामले में इंस्पेक्टर आदित्य, एसआई निमेश, हेड कॉन्स्टेबल कुशाल, जगप्रवेश, सुरेंद्र और नवदीप को आरोपियों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया था. पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और टेक्निकल सर्विलांस की सहायता लेकर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की गई. इसी बीच पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को उसके ठिकानों पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में पता चला कि जावेद और यामीन उर्फ जॉनी दोनों भाई हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें : Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक आरोपी ढेर

नई दिल्ली : दिल्ली की बेगमपुर पुलिस ने कलेक्शन एजेंट को गोली मारने की धमकी देकर लूट करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जावेद, यामीन उर्फ जॉनी और प्रशांत उर्फ मोनू के रूप में हुई है. आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल बाइक, दो कारतूस और पिस्टल बरामद की गई है. इन बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से पांच लाख रुपये लूटे थे.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि 6 मई 2022 को बेगमपुर पुलिस को इलाके में लूटपाट होने की पीसीआर कॉल मिली थी. पीड़ित युवक ने बताया कि वह कलेक्शन एजेंट का काम करता है. जब वह बाजार से पांच लाख रुपये इक्ट्ठा करके जा रहा था, तो प्रेम आधार आपात के पास तीन आरोपियों ने गोली मारने की धमकी देकर पांच लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें : दिल्ली परिवहन निगम के नंद नगरी डिपो पर सीबीआई की छापेमारी, 6 घंटे से हो रही पूछताछ

इस मामले में इंस्पेक्टर आदित्य, एसआई निमेश, हेड कॉन्स्टेबल कुशाल, जगप्रवेश, सुरेंद्र और नवदीप को आरोपियों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया था. पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और टेक्निकल सर्विलांस की सहायता लेकर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की गई. इसी बीच पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को उसके ठिकानों पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में पता चला कि जावेद और यामीन उर्फ जॉनी दोनों भाई हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें : Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक आरोपी ढेर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.