नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद होते जा रहे हैं कि चोर दिन में भी चोरी करने की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना शास्त्री पार्क इलाके का है, जहां पर एक चोर ने शास्त्री पार्क उस्मानपुर पहला पुस्त पर खड़ी एक क्रेन से उसकी बैटरी चोरी कर ली. चोर ने बारिश का फायदा उठाते हुए इस घटना को अंजाम दिया.
इतना में भी चोर का मन नहीं माना. उसने पहली बैटरी चोरी कर उसे कबाड़ी को बेच दिया और दूसरी बैटरी भी चोरी करने पहुंच गया. तभी क्रेन का ड्राइवर वहां पहुंच गया और उसने चोर को रंगेहाथों पकड़ लिया. मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और भीड़ ने चोर की जमकर धुनाई कर दी. चोर की पिटाई की वीडियो किसी स्थानीय निवासी ने बना ली. इसके बाद गुस्साई भीड़ ने चोर की जमकर धुनाई कर रही दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरीके से आरोपी चोर को गुस्साई भीड़ से छुड़ाया. फिलहाल पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर चोर को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें: दिनदहाड़े चोरी करते पकड़े गए दो चोर, लोगों ने जमकर की पिटाई
कड़कड़डूमा कोर्ट ने हत्या के प्रयास के आरोपी को नहीं दी जमानत
उत्तर पूर्वी दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने हत्या के प्रयास से जुड़े एक मामले में आरोपी को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया. दिल्ली खजूरी खास थाने के आरोपी अरशद खायुम ने अपने वकील के माध्यम से अपनी अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया. आरोपी अरशद खायुम का रुपये के लेनदेन को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने करोल बाग में जीन्स होलसेल की एक दुकान चलाने वाले तारिक हसन पर जानलेवा हमला कर दिया था.
इसे भी पढ़ें: DTC बस में महिला ने की जमकर पिटाई, पैसे चोरी कर भाग रहा था बदमाश