नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हाजी इशराक लगातार जन संपर्क कर लोगों का समर्थन हासिल कर रहे हैं. हाजी इशराक घर-घर जाकर लोगों से मिलकर वह अपने विधायक रहते हुए कराए गए विकास कार्यों के साथ ही दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा जनता के लिए किए जाने वालों कामों की याद दिलाते हुए अपने लिए वोट मांग रहे हैं. AAP प्रत्याशी के समर्थन के लिए पार्टी ने अपने पार्षदों को भी मैदान में उतारा हुआ है जो अपने प्रत्याशी के लिए समर्थन जुटा रहे हैं.
निगम पार्षद की लगाई गई ड्यूटी
उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा के चौहान बांगर वार्ड में उपचुनाव को देखते हुए राजनीतिक हलचलें अपने पूरे शबाब पर हैं. हाजी इशराक पार्टी द्वारा लगाए गए निगम पार्षदों और पार्टी नेताओं और कार्यकर्ता ओं के साथ लगातार जनसम्पर्क अभियान चलाकर लोगों से समर्थन हासिल कर रहे हैं. चौहान बांगर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हाजी इशराक जहां घर-घर जाकर लोगों से मिलकर समर्थन हासिल कर रहे हैं. वही पार्टी की तरफ से उपचुनाव में निगम पार्षद की भी ड्यूटी लगाई गई है.
इशराक को भारी मतों से जीता कर भेजेंगे
इसी कड़ी में निगम पार्षद रेखा त्यागी ने भी हाजी इशराक समर्थन में जनसंपर्क अभियान में हिस्सा लिया जनसंपर्क के दौरान बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से अरविंद केजरीवाल के काम और दिल्ली सरकार के जन सरोकार से जुड़े कामों को अंजाम दिया है. उसका ही नतीजा है कि आज आम आदमी पार्टी को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और लोग हाजी इशराक को भारी मतों से जीता कर भेजेंगे.
5 सालों में किए काम को किए याद
उन्होंने कहा कि हाजी इशराक ने सीलमपुर में एमएलए रहते हुए 5 सालों में जो काम किए है, क्षेत्र की जनता उन्हें याद करती है. जनसंपर्क अभियान के दौरान हाजी इशराक के लिए लोगों से जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. इस मौके पर हाजी इरफान ने कहा क्या आम आदमी पार्टी ने बहुत ही नेक इंसान को टिकट दिया है और जिस तरह से प्रचार के दौरान लोगों का समर्थन मिल रहा है उससे ऐसा महसूस देता है कि यह सीट भारी मतों से आम आदमी पार्टी के खाते में वापस आएगी. उन्होंने कहा कि यह बात ठीक है. दूसरे दलों के लोग भी इलाकों में घूम रहे हैं, लेकिन ऐसा दिखता है कि वह आम आदमी पार्टी के खाते में ही जाएगा और दूसरे दलों के लोगों को हार का सामना करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें:-रिंकू शर्मा हत्या मामला: सुरक्षा बल तैनात, ड्रोन से निगरानी
इस दौरान हाजी इशराक के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क के दौरान दिल्ली वक्फ बोर्ड की सदस्या रजिया सुल्ताना, हाजी शफीक, अकरम, अख्तर, अफजाल समेत बहुत से कार्यकर्ता और समर्थक शामिल रहे.