नई दिल्ली :उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना दयालपुर पुलिस और स्क्वाड टीम ने एक शातिर झपटमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस आरोपी के कब्जे से तीन मोबाइल फोन एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया है .पुलिस ने आरोपी को लेकर तीन मामलों का खुलासा किया है .इस आरोपी ने थाना दयालपुर के अंतर्गत दो लड़कियों से मोबाइल फोन की झपटमारी की थी और पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा के आधार पर इस आरोपी को गिरफ्तार किया है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना दयालपुर पुलिस और नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम द्वारा एक कुख्यात लुटेरे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इसकी गिरफ्तारी से थाना दयालपुर की लगातार दो डकैतियों का खुलासा भी हो गया है . उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जाय ट्रिर्की के अनुसार उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना दयालपुर इलाके में 9 अक्टूबर को लूट की दो घटनाएं दर्ज हुई .एक घटना में शिकायतकर्ता ने बताया कि दयालपुर इलाके में मौजूद थी जब मोटरसाइकिल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने जबरदस्ती उसका बैग छीन लिया जिसमें उसका मोबाइल फोन और ₹1000 नगद थे जिसके कारण वह गिर गई दूसरी घटना में शिकायतकर्ता ने बताया कि वह भी दयालपुर क्षेत्र में मौजूद थी जब मोटरसाइकिल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने जबरदस्ती उसका मोबाइल फोन ले लिया और उसे कुछ मीटर तक घसीटा पुलिस ने दोनों मामलों में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है .
जांच के दौरान घटनास्थल और उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया. स्थानीय खुफिया जानकारी इकट्ठा करने के लिए अतिरिक्त स्रोतों को तैनात किया गया और एकत्रित जानकारी के आधार पर आरोपी के विभिन्न संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई .टीम ने आरोपी व्यक्ति को पकड़ने में सफलता हासिल की जिसकी पहचान आमिर उर्फ खन्ना निवासी न्यू मुस्तफाबाद के रूप में की गई . पुलिस ने इस आरोपी के निशानदेही पर चोरी के तीन मोबाइल फोन और एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है. फिलहाल पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है