नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में 74 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया. मुख्य अतिथि को एनसीसी कैडेटों ने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी. देश के बलिदानी सैनिकों को भी नमन किया गया. ज़ी.टी.वी अस्पताल के एमडी द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद रहे.
हम एक तरफ जहां 74वां गणतंत्र दिवस मना रहे है. वहीं दूसरी तरफ देश आजादी के 75वें साल का अमृत महोत्सव मना रहा है. जगह-जगह ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है. इसी कड़ी में बुधावर को गुरु तेग बहादुर अस्पताल में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉक्टर सुभाष गिरि द्वारा अस्पताल परिसर में ध्वजारोहण कर तिरंगे के सम्मान में राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई. मौके पर जीटीबी मेडिकल कोलिज के प्रिंसिपल डॉक्टर प्यूश गुप्ता, डॉक्टर धनंजय, डॉक्टर अनिल यादव के साथ समस्त नर्सिंग स्टाफ, मेडिकल स्टाफ, अकाउंट्स स्टाफ के साथ अस्पताल परिसर का स्टाफ उपस्थित रहे. मंच के माध्यम से मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉक्टर सुभाष गिरि ने समस्त स्टाफ को 74 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. साथ ही इसी प्रकार से जनता की सेवा करने की प्रेरणा दी.
ये भी पढ़े: गणतंत्र दिवस 2023: सीएम केजरीवाल ने फहराया तिरंगा, चीन को लेकर कही बड़ी बात
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी फहराया तिरंगा: इससे पहले दिल्ली सरकार की तरफ से छत्रसाल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हुआ. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने झंडा फहराया, उसके बाद परेड के निरीक्षण के लिए निकले. वहीं, अमुख्यमंत्री ने देश के स्वतंत्रता सेनानी को याद करते हुए कहा कि आजादी दिलाने के लिए इन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने हमारे ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी छोड़ी है. स्वतंत्रता सेनानियों ने जनतंत्र-गणतंत्र को कायम रखने और मजबूत बनाने की जिम्मेदारी आजादी के बाद की पीढ़ियों पर सौंपी है.
ये भी पढ़े: BBC Documentary: जामिया में बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग शाम 6 बजे, 4 छात्र हिरासत में