नई दिल्ली: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के मौजपुर इलाके में एक ही घर के 17 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. जिसमें से 11 लोगों को मंडोली क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है, बाकी को घर पर ही आइसोलेट किया जा रहा है.
मौजपुर की गली नंबर 5 में 17 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. मौजपुर का ये इलाका अब कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. जिसके बाद दिल्ली में कंटेनमेंट जोन के संख्या बढ़कर 100 के करीब पहुंच गई है. गली के लोगों ने बताया कि पिछले 15 दिनों में किसी ने भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया है और ना ही गली को सैनेटाइज किया गया है. दो दिन से सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. लोग खुद ही अपने घरों को पानी से धोते नजर आ रहे हैं और खुद ही सैनेटाइज कर रहे हैं.
स्थानीय निवासियों ने बताया कि कोविड-19 पर सरकार के सारे दावे झूठे हैं, कोई पूछने तक नहीं आता है. गली में एक बैरिकेड लगा दिया गया है जिससे कोई भी आसानी से अंदर आ जा सकता है. इलाके के निगम पार्षद और विधायक दोनों ही आम आदमी पार्टी के हैं. लोगों की शिकायत है कि निगम पार्षद और विधायक दोनों ही लापता हैं.