ETV Bharat / state

दिल्ली: उस्मानपुर में सिरफिरे ने 10वीं की छात्रा के सिर पर किया हमला, हालत गंभीर

राजधानी में 12वीं कक्षा की छात्रा पर एसिड अटैक की घटना के बाद 10वीं कक्षा की छात्रा पर प्लास से हमला होने की घटना सामने (class 10th student attacked in delhi) आई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

10th class girl student attacked
10th class girl student attacked
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 2:07 PM IST

Updated : Dec 15, 2022, 2:50 PM IST

दिल्ली में 10वीं की छात्रा पर हमला

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना उस्मानपुर इलाके के एक्स ब्लॉक में गुरुवार को एक सिरफिरे ने एक 10वीं कक्षा की छात्रा पर उसके घर में घुसकर हमला कर (class 10th student attacked in delhi) दिया. इस घटना में छात्रा को गंभीर चोटें आई हैं. पीड़िता ने बताया कि जब लड़के ने हमला किया तो वह घर में अकेली थी. घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर के जांच शुरू कर दी है.

बताया गया कि छात्रा अपने घर में कोचिंग के लिए तैयार हो रही थी और उसके माता पिता काम पर गए हुए थे. वहीं पीड़िता का भाई भी स्कूल गया हुआ था. इस दौरान सिरफिरे लड़के ने घर में आकर पीड़िता पर वहां पड़े प्लास से वार करना शुरू कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गई. पीड़िता ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और अपने मकान मालिक को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पीड़िता का मकान मालिक उसे जग प्रवेश चंद्र अस्पताल लेकर पहुंचा और उसके माता-पिता को भी घटना की जानकारी दी.

यह भी पढ़ें-Delhi Acid Attack Case: बात नहीं करती थी इसलिए डाला तेजाब, पढ़ें, तीनों आरोपियों की योजना

पीड़िता की मां ने बताया कि पीड़िता घर में अकेली थी और उसी समय आरोपी युवक घर में आया और वहां रखे प्लास से लड़की को मारने लगा. बाद में घटना की खबर मिलते ही वो अस्पताल पहुंची जहां उन्होंने अपनी बेटी को खून से लथपथ देखा. उन्होंने बताया कि पीड़िता को 12-13 टाकें भी लगें हैं.

वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ के लिए छानबीन शुरू कर दी है और इलाके में मौजूद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के माध्यम से आरोपी की पहचान करने का प्रयास कर रही है. आरोपी ने पीड़िता पर हमला क्यों किया और वह उसे कैसे जानता था, इन सारी बातों का खुलासा होना अभी बाकी है. बता दें कि बुधवार को ही 12वीं कक्षा की छात्रा पर एसिड अटैक होने की घटना सामने आई थी जिसने राजधानी को हिलाकर रख दिया था. इसके अगले ही दिन छात्रा पर हमले की घटना, मनचलों की हमलावर और बेखौफ रवैये को दिखा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

दिल्ली में 10वीं की छात्रा पर हमला

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना उस्मानपुर इलाके के एक्स ब्लॉक में गुरुवार को एक सिरफिरे ने एक 10वीं कक्षा की छात्रा पर उसके घर में घुसकर हमला कर (class 10th student attacked in delhi) दिया. इस घटना में छात्रा को गंभीर चोटें आई हैं. पीड़िता ने बताया कि जब लड़के ने हमला किया तो वह घर में अकेली थी. घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर के जांच शुरू कर दी है.

बताया गया कि छात्रा अपने घर में कोचिंग के लिए तैयार हो रही थी और उसके माता पिता काम पर गए हुए थे. वहीं पीड़िता का भाई भी स्कूल गया हुआ था. इस दौरान सिरफिरे लड़के ने घर में आकर पीड़िता पर वहां पड़े प्लास से वार करना शुरू कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गई. पीड़िता ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और अपने मकान मालिक को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पीड़िता का मकान मालिक उसे जग प्रवेश चंद्र अस्पताल लेकर पहुंचा और उसके माता-पिता को भी घटना की जानकारी दी.

यह भी पढ़ें-Delhi Acid Attack Case: बात नहीं करती थी इसलिए डाला तेजाब, पढ़ें, तीनों आरोपियों की योजना

पीड़िता की मां ने बताया कि पीड़िता घर में अकेली थी और उसी समय आरोपी युवक घर में आया और वहां रखे प्लास से लड़की को मारने लगा. बाद में घटना की खबर मिलते ही वो अस्पताल पहुंची जहां उन्होंने अपनी बेटी को खून से लथपथ देखा. उन्होंने बताया कि पीड़िता को 12-13 टाकें भी लगें हैं.

वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ के लिए छानबीन शुरू कर दी है और इलाके में मौजूद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के माध्यम से आरोपी की पहचान करने का प्रयास कर रही है. आरोपी ने पीड़िता पर हमला क्यों किया और वह उसे कैसे जानता था, इन सारी बातों का खुलासा होना अभी बाकी है. बता दें कि बुधवार को ही 12वीं कक्षा की छात्रा पर एसिड अटैक होने की घटना सामने आई थी जिसने राजधानी को हिलाकर रख दिया था. इसके अगले ही दिन छात्रा पर हमले की घटना, मनचलों की हमलावर और बेखौफ रवैये को दिखा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 15, 2022, 2:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.