ETV Bharat / state

Delhi Crime: प्राइवेट क्लीनिक चलाने वाले युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - नेताजी सुभाष प्लेस थाना पुलिस

दिल्ली में प्राइवेट क्लीनिक चलाने वाले युवक ने आत्महत्या कर ली. तीन दिन बाद घर से बदबू आने पर आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. नेताजी सुभाष प्लेस थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

प्राइवेट क्लीनिक चलाने वाले युवक ने की आत्महत्या
प्राइवेट क्लीनिक चलाने वाले युवक ने की आत्महत्या
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 5, 2023, 5:59 PM IST

प्राइवेट क्लीनिक चलाने वाले युवक ने की आत्महत्या

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आत्महत्या का मामला रूकने का नाम नहीं ले आ रहा है. ताजा मामला उत्तरी पश्चिमी जिला के नेताजी सुभाष प्लेस थाना इलाके से आया है, जहां शकूरपुर में घर के अंदर एक व्यक्ति ने सुसाइड कर ली. आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पुहुंची नेताजी सुभाष प्लेस थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मृतक की पहचान सौरभ विश्वास के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बंगाल का रहने वाला है.

दरअसल, मृतक को देख कर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि तीन से चार-दिन पहले उसने आत्महत्या की होगी. जानकारी के मुताबिक, मृतक सौरभ शकूरपुर इलाके में ही अपना एक प्राइवेट क्लीनिक चलाता था, जिससे वह अपने परिवार का जीविका चला रहा था. यहां वह उसी मकान में अकेला किराए पर रह रहा था. नेताजी सुभाष प्लेस पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. पुलिस ने शॉप को भी बंद करवा दिया है.

आत्महत्या के पहलू से मामले की जांच: दिल्ली पुलिस का कहना है कि क्राइम टीम को भी मौके पर बुलाया गया. साथ ही स्थानीय पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसका किसी से कोई लड़ाई-झगड़ा तो नहीं था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि यह हत्या है या फिर आत्महत्या. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के पहलू से पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:

  1. Ghaziabad Suicide Case: लड़की की दर्दनाक मौत का सच!, सामने आया आखिरी वीडियो
  2. IIT Student Suicide Case: IIT Delhi के छात्र ने की खुदकुशी, कुछ विषय को पूरा नहीं कर पाया था

प्राइवेट क्लीनिक चलाने वाले युवक ने की आत्महत्या

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आत्महत्या का मामला रूकने का नाम नहीं ले आ रहा है. ताजा मामला उत्तरी पश्चिमी जिला के नेताजी सुभाष प्लेस थाना इलाके से आया है, जहां शकूरपुर में घर के अंदर एक व्यक्ति ने सुसाइड कर ली. आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पुहुंची नेताजी सुभाष प्लेस थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मृतक की पहचान सौरभ विश्वास के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बंगाल का रहने वाला है.

दरअसल, मृतक को देख कर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि तीन से चार-दिन पहले उसने आत्महत्या की होगी. जानकारी के मुताबिक, मृतक सौरभ शकूरपुर इलाके में ही अपना एक प्राइवेट क्लीनिक चलाता था, जिससे वह अपने परिवार का जीविका चला रहा था. यहां वह उसी मकान में अकेला किराए पर रह रहा था. नेताजी सुभाष प्लेस पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. पुलिस ने शॉप को भी बंद करवा दिया है.

आत्महत्या के पहलू से मामले की जांच: दिल्ली पुलिस का कहना है कि क्राइम टीम को भी मौके पर बुलाया गया. साथ ही स्थानीय पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसका किसी से कोई लड़ाई-झगड़ा तो नहीं था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि यह हत्या है या फिर आत्महत्या. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के पहलू से पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:

  1. Ghaziabad Suicide Case: लड़की की दर्दनाक मौत का सच!, सामने आया आखिरी वीडियो
  2. IIT Student Suicide Case: IIT Delhi के छात्र ने की खुदकुशी, कुछ विषय को पूरा नहीं कर पाया था
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.