नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके के J ब्लॉक में शुक्रवार शाम को उस वक्त सनसनी फैल गयी जब कुछ बदमाशों ने एक युवक को गोलियों और चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए. जिले के DCP के मुताबिक घायल युवक का नाम जफर उर्फ आरिफ़ है जिसे हमले के तुरंत बाद ही मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें- करावल नगर में मां-बेटे की हत्या का खुलासा, ज्वैलरी लूटने के लिए तांत्रिक ने उतारा था मौत के घाट
घायल को लगी हैं दो गोलियां
घायल की बिगड़ती हुई हालत देखकर पीड़ित परिवार ने उसे रेफर करवाकर रोहिणी के जयपुर गोल्डन अस्पताल में भर्ती करा दिया है. जहां उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि जफर को दो गोलियां लगी हैं और उस पर किसी धारदार हथियार से भी वार किए गए हैं. मृतक के पिता ने बताया कि मौका-ए-वारदात के पास बने पार्क में वो टहल रहे थे कि तभी अफरा तफरी मच गयी जब उन्होंने मौके पर जाकर देखा यो उनका खुद का बेटा घायल हालत में खून से लथपथ पड़ा हुआ था. जिसके बाद इसे तुरंत ही पास के ही संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस ने घायल को कराया अस्पताल में भर्ती
पुलिस के अनुसार घायल युवक मंगोलपुरी इलाके में परिवार के साथ रहता है और हमले के दौरान वो बाइक से घर लौट रहा था तभी नितिन उर्फ आशु नाम के एक युवक ने अपने 2-3 साथियों के साथ मिलकर आरिफ उर्फ जफर को गोली मार दी और धारदार हथियार से हमला कर दिया. वारदात को अंजाम देकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ आरिफ को तुरंत संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया.
ये भी पढ़ें- ऑटो में बैठाकर लूटपाट करने वाली गैंग का भंडाफोड़, दोनों शातिर गिरफ्तार
बीते साल हुई थी आरोपी के भाई की हत्या
पुलिस जांच में सामने आया है कि बीते नवम्बर में आरोपी नितिन के भाई पीयूष उर्फ चीकू को मंगोलपुरी इलाके में ही घायल जफर के भाई शाहनवाज़ उर्फ नवासा ने अपने आधा दर्जन से ज्यादा साथियों के साथ मिलकर उनकी हत्या कर दी थी. हालांकि उस हत्याकांड के सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
अपने भाई की हत्या का बदला लेने के इरादे से नितिन ने अपने साथियों के साथ मिलकर शाहनवाज के भाई जफर पर हत्या के इरादे से उस पर हमला कर दिया. इस वरदात के बाद से आसपास के लोगो में डर और दहशत का माहौल है.
CCTV फुटेज से सबूत जुटाने में जुटी पुलिस
लोगों का कहना है कि वारदात वाली जगह से करीब 50 मीटर की दूरी पर शहीद भगत सिंह मिनी स्टेडियम के पास पुलिस बैरिकेड्स लगी हुई थी और पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. इसके बावजूद बेखौफ बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. बहरहाल मंगोलपुरी थाना पुलिस मामले की तफ़्तीश में जुट गई है और वारदात के आसपास लगे CCTV फुटेज भी खंगाल रही है. पुलिस की कई टीमें हमलावरों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रहीं हैं. वहीं इलाके में तनाव ना फैले, इसको लेकर पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है.