ETV Bharat / state

बुराड़ी में देवर ने की भाभी की हत्या, पुलिस के सामने किया सरेंडर

author img

By

Published : Nov 9, 2021, 1:09 PM IST

राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में देवर ने भाभी की निर्मम हत्या कर दी. देवर ने भाभी को करंट लगाकर और गले में चुन्नी बांध कर उसकी हत्या की जिसके बाद वह खुद ही थाने में पुलिस के सामने खुद को सरेंडर कर दिया. वारदात के पीछे की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

murder
बुराड़ी में देवर ने की भाभी की हत्या

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने एक बार फिर रिश्तों को तार-तार कर दिया है. बुराडी इलाके में डीयू के असिस्टेंट प्रोफेसर की पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है. घटना सोमवार रात की है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतका के चचेरे देवर को हिरासत में लिया है. संत नगर स्थित इमारत की चौथी मंजिल पर वीरेंद्र अपनी पत्नी पिंकी और बुजुर्ग माता-पिता के साथ रहता है. वीरेंद्र ने फरवरी में ही पिंकी से शादी की थी. शादी के कुछ समय बाद ही परिवार में तनाव शुरू हो गया.

दरअसल शादी से पहले तक वीरेंद्र के साथ उसका सौतेला भाई राकेश परिवार सहित रहता था. इस बात से उसकी पत्नी पिंकी को ऐतराज था. इस बात को लेकर के परिवार में कई बार कहासुनी भी हुई. पिंकी के परिवार ने पुलिस में अगस्त महीने में शिकायत भी दी थी. आसपास के लोगों को जब इस वारदात के बारे में पता चला तो को यह समझ नहीं पा रहा था कि आखिरकार इस वारदात को क्यों अंजाम दिया गया.

बुराड़ी में देवर ने की भाभी की हत्या.

ये भी पढ़ें: जबरन शराब पिला कर युवती से रेप, होटल के कमरे में बंद कर आरोपी फरार

जानकारी के मुताबिक पिंकी के परिजन कई घंटों से उससे फोन को ट्राइ कर रहे थे, लेकिन फोन पर बात नहीं हो पा रही थी, जिसके बाद परिजन पिंकी से मिलने के लिए उसके घर पहुंचे तो पिंकी की हत्या हो चुकी थी. परिजनों की मानें तो राकेश की पत्नी और वीरेंद्र के बीच में अवैध संबंध थे. इसे लेकर परिवार में कई बार कहासुनी भी हुई. बताया जा रहा है कि आज राकेश घर आया और उसने पहले पिंकी का गला दबाकर उसकी हत्या करने की कोशिश की, जब पिंकी बेसुध हो गई तो उसे करंट लगाया जिससे यह पता हो जाए कि वह मर चुकी है. इसके बाद राकेश ने खुद को थाने में सरेंडर कर दिया और अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद पुलिस राकेश को लेकर घर पहुंची जहां पर इनकी अपने कमरे में मृत पड़ी हुई थी.

ये भी पढ़ें: अवैध रूप से रह रहे 12 नाइजीरियन गिरफ्तार, मकान मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और पूरे मामले की पूछताछ कर रही है लेकिन अभी तक हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है कि आखिर इस वारदात के पीछे की वजह क्या है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने एक बार फिर रिश्तों को तार-तार कर दिया है. बुराडी इलाके में डीयू के असिस्टेंट प्रोफेसर की पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है. घटना सोमवार रात की है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतका के चचेरे देवर को हिरासत में लिया है. संत नगर स्थित इमारत की चौथी मंजिल पर वीरेंद्र अपनी पत्नी पिंकी और बुजुर्ग माता-पिता के साथ रहता है. वीरेंद्र ने फरवरी में ही पिंकी से शादी की थी. शादी के कुछ समय बाद ही परिवार में तनाव शुरू हो गया.

दरअसल शादी से पहले तक वीरेंद्र के साथ उसका सौतेला भाई राकेश परिवार सहित रहता था. इस बात से उसकी पत्नी पिंकी को ऐतराज था. इस बात को लेकर के परिवार में कई बार कहासुनी भी हुई. पिंकी के परिवार ने पुलिस में अगस्त महीने में शिकायत भी दी थी. आसपास के लोगों को जब इस वारदात के बारे में पता चला तो को यह समझ नहीं पा रहा था कि आखिरकार इस वारदात को क्यों अंजाम दिया गया.

बुराड़ी में देवर ने की भाभी की हत्या.

ये भी पढ़ें: जबरन शराब पिला कर युवती से रेप, होटल के कमरे में बंद कर आरोपी फरार

जानकारी के मुताबिक पिंकी के परिजन कई घंटों से उससे फोन को ट्राइ कर रहे थे, लेकिन फोन पर बात नहीं हो पा रही थी, जिसके बाद परिजन पिंकी से मिलने के लिए उसके घर पहुंचे तो पिंकी की हत्या हो चुकी थी. परिजनों की मानें तो राकेश की पत्नी और वीरेंद्र के बीच में अवैध संबंध थे. इसे लेकर परिवार में कई बार कहासुनी भी हुई. बताया जा रहा है कि आज राकेश घर आया और उसने पहले पिंकी का गला दबाकर उसकी हत्या करने की कोशिश की, जब पिंकी बेसुध हो गई तो उसे करंट लगाया जिससे यह पता हो जाए कि वह मर चुकी है. इसके बाद राकेश ने खुद को थाने में सरेंडर कर दिया और अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद पुलिस राकेश को लेकर घर पहुंची जहां पर इनकी अपने कमरे में मृत पड़ी हुई थी.

ये भी पढ़ें: अवैध रूप से रह रहे 12 नाइजीरियन गिरफ्तार, मकान मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और पूरे मामले की पूछताछ कर रही है लेकिन अभी तक हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है कि आखिर इस वारदात के पीछे की वजह क्या है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.