ETV Bharat / state

घर में घुसकर दिनदहाड़े महिला की गोली मारकर हत्या - MURDER IN WAJIRPUR J J COLONY

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के भारत नगर इलाके में महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाशों ने घर में घुसकर महिला को तीन गोलियां मारी. महिला पिछले कुछ दिनों से अपने पति से अलग रह रही थी. भारत नगर थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

घर में घुसकर दिनदहाड़े महिला की गोली मारकर हत्या
घर में घुसकर दिनदहाड़े महिला की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 7:54 PM IST

नई दिल्ली: भारत नगर थाना क्षेत्र की वजीरपुर जेजे कालोनी में दिनदहाड़े एक महिला की उसके घर में घुसकर हत्या कर दी गई. इस घटना ने भारत नगर थाना क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. मृतक महिला का नाम सलमा है. बताया जा रहा है कि दिनदहाड़े एक शख्स ने सालमा के घर में घुसकर उसे तीन गोलियां मार दी. घटना के वक्त महिला के बच्चे घर से बाहर थे.

आसपास के लोगों ने गोलियों की आवाज सुनी तो मामले का पता लगा. इसकी सूचना पड़ोसियों ने मकान मालिक को दी. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. 38 वर्षीय मृतक महिला पेशे से ब्यूटी पार्लर का काम करती थी और पिछले कुछ महीनों से अपने पति से अलग रह रही थी. महिला का एक बेटा और एक बेटी है, बेटी स्कूल गई थी.

परिवार और आसपास के लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक, हत्या का शक उनके ही जानकार पर है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, लेकिन इस हत्या ने वजीरपुर जे जे कालोनी में फिर से सनसनी फैला दी है. इस क्षेत्र में आए दिन हो रही हत्या की वारदातें क्षेत्र में चर्चा ओर चिंता का विषय बनी हुई हैं.

घर में घुसकर दिनदहाड़े महिला की गोली मारकर हत्या

इसे भी पढ़ें: ईंट से पीटकर हत्या करने वाले आरोपी को गाजियाबाद पुलिस ने दबोचा

बता दें, गुरुवार रात ही एक 20 साल के युवक की चाक़ू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. उसकी पहचान साबिर के रूप में हुई है. साबिर अपने पिता के साथ मिलकर घरों में सफेदी और पीओपी का काम करता था. बीती रात को अचानक कई लड़कों ने उस पर चाकू से हमला का दिया. घायल अवस्था में तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: भारत नगर थाना क्षेत्र की वजीरपुर जेजे कालोनी में दिनदहाड़े एक महिला की उसके घर में घुसकर हत्या कर दी गई. इस घटना ने भारत नगर थाना क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. मृतक महिला का नाम सलमा है. बताया जा रहा है कि दिनदहाड़े एक शख्स ने सालमा के घर में घुसकर उसे तीन गोलियां मार दी. घटना के वक्त महिला के बच्चे घर से बाहर थे.

आसपास के लोगों ने गोलियों की आवाज सुनी तो मामले का पता लगा. इसकी सूचना पड़ोसियों ने मकान मालिक को दी. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. 38 वर्षीय मृतक महिला पेशे से ब्यूटी पार्लर का काम करती थी और पिछले कुछ महीनों से अपने पति से अलग रह रही थी. महिला का एक बेटा और एक बेटी है, बेटी स्कूल गई थी.

परिवार और आसपास के लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक, हत्या का शक उनके ही जानकार पर है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, लेकिन इस हत्या ने वजीरपुर जे जे कालोनी में फिर से सनसनी फैला दी है. इस क्षेत्र में आए दिन हो रही हत्या की वारदातें क्षेत्र में चर्चा ओर चिंता का विषय बनी हुई हैं.

घर में घुसकर दिनदहाड़े महिला की गोली मारकर हत्या

इसे भी पढ़ें: ईंट से पीटकर हत्या करने वाले आरोपी को गाजियाबाद पुलिस ने दबोचा

बता दें, गुरुवार रात ही एक 20 साल के युवक की चाक़ू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. उसकी पहचान साबिर के रूप में हुई है. साबिर अपने पिता के साथ मिलकर घरों में सफेदी और पीओपी का काम करता था. बीती रात को अचानक कई लड़कों ने उस पर चाकू से हमला का दिया. घायल अवस्था में तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.