नई दिल्ली: उत्तरी जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने वसीम नाम के एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. 27 साल का वसीम उत्तर प्रदेश के एक गैंगस्टर के लिए काम कर रहा था. शुरुआती जांच में पता चला है कि वो सीतापुर जेल में बंद एक गैंगस्टर शारिक के इशारे पर हथियार की तस्करी का धंधा करता था और उसके कहने पर हथियारों की सप्लाई कर रहा था.
उनका कोड वर्ड 'मिठाई का डब्बा' था. जेल में बंद गैंगस्टर ने वसीम को मैसेज भेजा था कि वो 'मिठाई का डब्बा' पहुंचा दे. पुलिस ने आरोपी को मजनू का टीला फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया है.
पुलिस पर की फायरिंग
उत्तरी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ टीम को जानकारी मिली थी कि गैंगस्टर के इशारे पर काम करने वाला हथियार तस्कर मजनू का टीला इलाके में पहुंचने वाला है. पुलिस ने ट्रैप बिछाया और उसे रोकने की कोशिश की. उसने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी, लेकिन आखिरकार पुलिस ने मुठभेड़ के बाद वसीम को धर दबोचा.
पुलिस ने बरामद किए हथियार
वसीम पिछले कई साल से हथियारों की तस्करी का काला कारोबार कर रहा है और पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी. आरोपी के पास से 9 आधुनिक पिस्टल, 1 देसी कट्टा और 122 कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस ने कार को भी जब्त किया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर आगे की जांच जारी है.