नई दिल्ली: जल मंत्री आतिशी ने अलीपुर के पल्ला में बनने वाले मास्टर बालेसिंग रिजर्वायर एवं फ्लड प्लान प्रोजेक्ट का दौरा किया. रिजर्वायर बनाने का मकसद घर-घर 24 घंटे साफ पानी पहुंचाने का है. प्रोजेक्ट तैयार होने के बाद प्रतिदिन 40 एमजीडी पानी की सप्लाई हो सकेगी. प्रोजेक्ट पल्ला में 8 एमजीडी का एमबीआर बनवाया जा रहा है.
चौथे साल भी सफल रही योजना: दिल्ली सरकार पिछले करीब 4 साल से पाला इलाके में मास्टर बेली सिंह रिजर्वायर और फ्लड प्लेन प्रोजेक्ट के दौरान काम कर रही है. इस योजना को केजरीवाल सरकार ने घर-घर 24 घंटे साफ पानी पहुंचाने के मकसद से शुरू किया और अब 4 साल में लगभग प्रोजेक्ट तैयार हो चुका है. जल मंत्री आतिशी ने इसका निरीक्षण किया. पल्ला में केजरीवाल सरकार द्वारा अगर 8 एमजीडी का एमवीआर तैयार करवाती है तो पूरी क्षमता के अनुसार प्रतिदिन 40 एमजीडी पानी की सप्लाई करेगा. भूजल स्तर में 1.2 मीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई. 26 एकड़ में पहले तालाब में 2022 2023 में 440 मिलियन गैलन ग्राउंडवाटर का रिचार्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली बीजेपी का आरोप- केजरीवाल की गुजरात यात्रा पर 'चार्टड प्लेन' का खर्चा 44 लाख रुपए
26 एकड़ में बना तालाब: निरीक्षण के दौरान जल मंत्री आतिशी ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. आतिशी ने कहा कि जल्द ही पूरे काम को समाप्त करके रिजर्वायर को शुरू किया जाए. यहां भूजल स्तर में 1.2 मीटर तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पल्ला फ्लड प्लेन प्रोजेक्ट के तहत 26 एकड़ में फैले हुए तालाब में 2022 और 2023 में 740 मिलियन गैलन ग्राउंड वाटर रिजर्व हुआ है.
पल्ला इलाके में ब्लू प्लेन प्रोजेक्ट 40 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें से 26 एकड़ में तालाब बनाया गया है, जहां बाढ़ के पानी को रोक कर उसका उपयोग भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए किया जाता है. इससे न सिर्फ पल्ला बल्कि आसपास के कई इलाकों में भूजल स्तर बढ़ेगा और पीने के पानी का संकट भी आने वाले समय में दूर हो सकेगा. अब देखना यह होगा कि यह योजना जमीनी तौर पर कितने समय में चालू होगी और इसका लाभ लोगों को कब तक मिल पाएगा.
ये भी पढ़ें: AAP vs AAP: दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र में विधायक और पार्षद आमने-सामने