नई दिल्ली: हत्या के मामले में पैरोल पर फरार चल रहे एक शख्स को दिल्ली की विजय विहार थाना पुलिस ने बुराड़ी इलाके से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान योगेश बंसल उर्फ काके के रूप में हुई है. आरोपी विजय विहार इलाके में बीते 2013 में एक हत्या के मामले में वांछित था.
रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि थाना विजय विहार के पैरोल जम्पर व हत्याकांड के आरोपितों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम गठित की गई थी. विजय विहार थाने में तैनात एएसआई राम निवास, हैड कांस्टेबल सुनील और कांस्टेबल आशीष को पैरोल जम्पर व हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष जिम्मा दिया गया. टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और अपने लोकल इनपुट पर काम करते हुए आरोपी की सभी खुफिया जानकारी जुटाई.
इसे भी पढ़ें: Illicit relationship Murder: अवैध संबंध के शक में भाई ने की बड़े भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
जांच के दौरान टीम को आरोपी योगेश बंसल उर्फ काके के ठिकाने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई. सूचना के आधार पर छापेमारी की और आरोपी को हरित विहार, बुराड़ी से गिरफ्तार किया गया. मिली जानकारी के अनुसार वह अपने किसी जानकार के साथ हरित विहार बुराड़ी इलाके में ठिकाना बनाकर रह रहा था. आरोपी को विगत 22 फरवरी 2018 को दोषी ठहराया गया था. जबकि, 17 फरवरी 2020 को वह चार हफ्ते के पैरोल पर बाहर आया था. उसके बाद वह कभी भी वापिस जेल नहीं गया. पुलिस टीम उसकी तलाश में उसके संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. फिल्हाल आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस अब आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर ठगी करने वाला गैंग गिरफ्तार, दुबई में बैठे मास्टरमाइंड की तलाश में पुलिस