नई दिल्ली: आज के दिन यानी 19 अगस्त को क्रांतिकारी, आजाद हिंद फौज के संस्थापक और राष्ट्रनायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 76वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है. आज पूरा देश नेताजी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है.
आजाद भारत के निर्माण में देश की संप्रभुता, एकता व अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए नेताजी का योगदान सदैव याद किया जाएगा. नेताजी ने 'तुम मुझे खून दो मैं, तुम्हें आजादी दूंगा' के नारे से भारतीयों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाई थी.
इसी कड़ी में आज आरके पुरम विधानसभा के कांग्रेस नेताओं ने भी उनकी पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर पर फूल अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उनके देश के प्रति दिए गए योगदान को इस कड़ में सभी ने याद किया.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्वंत्रता संग्राम के गर्म दल के नेता थे, उन्होंने अंग्रजो के खिलाफ फौज का गठन किया था, जिसका नाम उन्होंने आजाद हिंद फौज दिया था, जिसके सामने अंग्रेजों के दांत खट्टे हो जाते थे.
बता दें कि सुभाष चंद्र बोस को असाधारण नेतृत्व कौशल और करिश्माई वक्ता के साथ सबसे प्रभावशाली स्वतंत्रता सेनानी माना जाता है। उनके प्रसिद्ध नारे हैं 'तुम मुझे ख़ून दो, मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा', 'जय हिंद', और 'दिल्ली चलो'. उन्हें अपने उग्रवादी दृष्टिकोण के लिए जाना जाता है, जिसका इस्तेमाल उन्होंने ब्रितानी हुकूमत से स्वतंत्रता हासिल करने के लिए किया था. वे अपनी समाजवादी नीतियों के लिए भी जाने जाते हैं.