ETV Bharat / state

घंटों उड़ती रही ट्रैफिक नियमों की धज्जियां, लाखों में चालान काटने वाली पुलिस की नहीं टूटी नींद!

एक के साथ एक पूरे काफिले में 7 कारें, और हर कार पर बैठने वाले ये हुड़दंगी. कोई कार के ऊपर बैठा है तो कोई कार के बोनट पर, कार की साइड विंडो से लटकने वाले भी कम नहीं है. पूरा ट्रैफिक रोककर कानून का मजाक बनाया जा रहा है.

author img

By

Published : Sep 14, 2019, 7:12 PM IST

Updated : Sep 15, 2019, 9:49 AM IST

तीन घंटे तक उड़ी ट्रैफिक नियमों की धज्जियां,

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नॉर्थ कैंपस में इन दिनों छात्रों के जश्न से ज्यादा ट्रैफिक नियमों की उड़ती धज्जियां नजर आ रही है. हैरानी इस बात की है कि छात्रों के इस हुड़दंग के आगे ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी बेबस दिख रहे हैं या फिर इन हुड़दंगियों को देखकर भी अनदेखा किया जा रहा है.

तीन घंटे तक उड़ी ट्रैफिक नियमों की धज्जियां,

खुलआम उड़ा कानून का मजाक

एक के साथ एक पूरे काफिले में 7 कारें, और हर कार पर बैठने वाले ये हुड़दंगी. कोई कार के ऊपर बैठा है तो कोई कार के बोनट पर, कार की साइड विंडो से लटकने वाले भी कम नहीं है. पूरा ट्रैफिक रोककर कानून का मजाक बनाया जा रहा है.

डीयू में छात्रों का ये काफिला करीब तीन घंटे तक कानून का मजाक उड़ाता रहा. यहां तक कि रूप नगर थाने और मौरिस नगर थाने के आस-पास से कई बार ये काफिला गुजरा लेकिन पुलिस इनको देखकर अनदेखा करती रही.

वैसे तो पुलिस नए कानून बनने के बाद खुद को ट्रैफिक कानून के प्रति मुस्तैद बता रही है, लेकिन ना जाने रात होते ही पुलिस किस गहरी नींद में सो जाती है.

हैरानी की बात ये है कि छात्रों के इस काफिले ने मुखर्जी नगर चौक पर पुलिस लाइन के ठीक सामने ट्रैफिक को रोककर डांस भी किया और पीछे ट्रैफिक रुका रहा. काफिले की कुछ गाड़ियों में डूसू इलेक्शन में प्रेजिडेंट का पद जीतने वाले अक्षित दहिया का स्टिकर लगा हुआ पाया गया. साथ ही छात्र हाथों में बैनकर लेकर घूमते भी दिखे.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नॉर्थ कैंपस में इन दिनों छात्रों के जश्न से ज्यादा ट्रैफिक नियमों की उड़ती धज्जियां नजर आ रही है. हैरानी इस बात की है कि छात्रों के इस हुड़दंग के आगे ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी बेबस दिख रहे हैं या फिर इन हुड़दंगियों को देखकर भी अनदेखा किया जा रहा है.

तीन घंटे तक उड़ी ट्रैफिक नियमों की धज्जियां,

खुलआम उड़ा कानून का मजाक

एक के साथ एक पूरे काफिले में 7 कारें, और हर कार पर बैठने वाले ये हुड़दंगी. कोई कार के ऊपर बैठा है तो कोई कार के बोनट पर, कार की साइड विंडो से लटकने वाले भी कम नहीं है. पूरा ट्रैफिक रोककर कानून का मजाक बनाया जा रहा है.

डीयू में छात्रों का ये काफिला करीब तीन घंटे तक कानून का मजाक उड़ाता रहा. यहां तक कि रूप नगर थाने और मौरिस नगर थाने के आस-पास से कई बार ये काफिला गुजरा लेकिन पुलिस इनको देखकर अनदेखा करती रही.

वैसे तो पुलिस नए कानून बनने के बाद खुद को ट्रैफिक कानून के प्रति मुस्तैद बता रही है, लेकिन ना जाने रात होते ही पुलिस किस गहरी नींद में सो जाती है.

हैरानी की बात ये है कि छात्रों के इस काफिले ने मुखर्जी नगर चौक पर पुलिस लाइन के ठीक सामने ट्रैफिक को रोककर डांस भी किया और पीछे ट्रैफिक रुका रहा. काफिले की कुछ गाड़ियों में डूसू इलेक्शन में प्रेजिडेंट का पद जीतने वाले अक्षित दहिया का स्टिकर लगा हुआ पाया गया. साथ ही छात्र हाथों में बैनकर लेकर घूमते भी दिखे.

Intro:Northwest delhi..

Location - north campus..

दिल्ली में नए ट्रैफिक कानून की उड़ी धज्जियां ।

देश की राजधानी में कानून का उड़ा मज़ाक ।

करीब तीन घण्टे तक कानून को ठेंगा दिखाते रहे हुड़दंगी
बीच सड़क पर ट्रैफिक रोककर करते रहे हुड़दंग ।

ट्रैफिक रोक कर करते रहे डांस..आम लोग होते रहे परेशान ।


पहले आप इन तस्वीरों को देखिए..फिर आप अंदाजा लगाइए कहां की हो सकती हैं ये तस्वीरें..एक के साथ एक पूरे काफिले में 7 कारें..और हर कार पर बैठने वाले ये हुड़दंगी ...देखिये कैसे एक कार पर आधे कपड़ों में..कार के ऊपर.. कार के बोनट पर..कार के साइड विंडो पर कैसे बैठकर.. पूरा ट्रैफिक रोककर कैसे कानून का मज़ाक बना रहे हैं..कार की छत पर कैसे खड़े होकर..कैसे गानों के साथ डांस हो रहा है.. अब आपको इन हुड़दंगियों की पहचान और इलाका भी बता देते हैं..
Body:ये इलाका है देश की राजधानी दिल्ली के दिल्ली विश्वविद्यालय का जहां.. इनकी हरकतों को देखकर तो ऐसा कतई नहीं लगता की ये वो छात्र हैं जिनके हाथों में भविष्य है..ये सात कारों का काफिला करीब तीन घण्टे तक पूरी दिल्ली विश्वविद्यालय की आस-पास की सड़कों पर कानून का मुखोल उड़ाता रहा..यहां तक की रूप नगर थाने और मौरिस नगर थाने के आस-पास से कई बार गुजरा.. लेकिन पुलिस इनको देखकर अनदेखा हो गई.. वैसे तो पुलिस नए कानून बनने के बाद खुद को ट्रैफिक कानून के प्रति खुद को मुस्तैद बता रही है..लेकिन न जाने रात होते ही पुलिस कौन सी नींद में सो गई.. जो इन हुड़दंगियों को कानून का ठेंगा दिखाने से नहीं रोक पाई..ट्रैफिक पुलिस वैसे तो चालान राशि के नए-नए रिकॉर्ड स्तापित कर रही है.. वहीं अगर पुलिस मुस्तेदी के साथ इनका भी चालान काटती तो ये शायद वो ऐसा चालान राशि का रिकॉर्ड बनाती जिसे तोड़ना मुश्किल होता..ये हुड़दंगी मुखर्जी नगर चौक पर यानी पुलिस लाइन के ठीक सामने ट्रैफिक को रोककर डांस करते रहे..पीछे ट्रैफिक रुका रहा..लेकिन ये तो अपनी मस्ती में डूबे थे..फिर कुछ देर बात हमने इनकी कारों पर लगे स्टिकर पर नज़र डाली तो पता चला ये तो दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र हैं.. डूसू इलेक्शन में प्रेजिडेंट का पद जितने वाले अक्षित दहिया का स्टिकर लगा और साथ मे बैनर लेकर धूम रहे हैं..न जाने ऐसी कौन सी जीत की खुशी है जो कानून के सामने इनको बौनी नज़र आ रही है...

Conclusion:सवाल ये है पुलिस आखिरकार कहाँ नदारद रही है.. पुलिस थाने के सामने से ये हुड़दंगी गुजरते रहे..लेकिन पुलिस आंखे मूंदकर बैठी रही...
Last Updated : Sep 15, 2019, 9:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.