नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान से ही साप्ताहिक बाजार बंद हैं. सरकार के आदेश पर साप्ताहिक बाजारों को बंद किया गया था, क्योंकि जहां बाजार लगते हैं वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा सकता था. वहीं अब इन बाजारों को चलाने वाले आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं और बाजार खुलवाने की मांग कर रहे हैं.
अब लोगों ने सड़कों पर उतरने का फैसला किया है. इसी बीच आज दिल्ली के मुकरबा चौक ऑटो स्टैंड पर साप्ताहिक बाजार चलाने वाले व्यापारियों और कांग्रेसी नेता अश्वनी बागड़ी ने प्रदर्शन किया. व्यापारियों ने मांग की है कि कुछ शर्तों के साथ साप्ताहिक बाजारों को भी खोलने की अनुमति दें.
नहीं हुआ सोशल डिस्टेंसिग का पालन
इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते नजर आए. लोगों ने एक-दूसरे के बिल्कुल नजदीक खड़े होकर प्रदर्शन किया. हाथों में तख्ती बैनर लेकर प्रदर्शन कर रहे लोग शायद कोरोना वायरस महामारी को भूल गए. यही कारण है कि सरकार सप्ताहिक बाजार चलाने के आदेश नहीं दे रही है.
बता दें कि सप्ताहिक बाजारों को खोलने की मांग लंबे समय से की जा रही है. अब देखना होगा कि सरकार पर इस प्रदर्शन का क्या असर होता है. साथ ही यह सवाल भी उठता है कि प्रदर्शनकारी खुद ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं, तो बाजारों में नियमों का पालन कैसे हो सकेगा.