नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर 3 घंटे से ज्यादा का वक्त होने के बाद भी लगातार ट्रैक्टरों के निकलने का सिलसिला जारी है. हजारों की संख्या में ट्रैक्टर दिल्ली के सिंघु बॉर्डर से मुकरबा चौक की तरफ बढ़ रहे हैं. हालांकि मुकरबा चौक पर पुलिस और किसानों के बीच में झड़प हुई. आंसू गैस के गोले छोड़े गए, लेकिन इसके बावजूद भी किसान भारी संख्या में मुकरबा चौक की तरफ बढ़ रहे हैं. कई किसान मुकरबा चौक की बैरिकैड तोड़कर दिल्ली के अंदर भी प्रवेश कर चुके हैं.
पिछले 3 घंटे से लगातार सिंघु बॉर्डर से किसानों के ट्रैक्टर निकलने का सिलसिला जारी है और यह कतार टूटने का नाम नहीं ले रहा है. इस दौरान दिल्ली के मुकरबा चौक पर पुलिस और किसानों के बीच में झड़प भी हुई, लेकिन किसान पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग को तोड़कर दिल्ली की तरफ बढ़ चुके हैं. इस ट्रैक्टर मार्च के जरिए किसान अपनी मांगों को सरकार से मंगवाने की कोशिश भी कर रहे हैं. हजारों की संख्या में दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर से ट्रैक्टर दिल्ली के अंदर प्रवेश हुए. इस दौरान दिल्ली में कई जगहों पर पुलिस और किसानों के बीच में झड़प भी हुई.
निर्धारित रूट पर नहीं जा रहे किसान
इस साल का गणतंत्र दिवस अपने आप में ऐतिहासिक है क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है कि राजधानी दिल्ली में वीर जवानों को नमन करते हुए गणतंत्र दिवस की परेड के साथ-साथ जय जवान जय किसान का नारा लगाते हुए किसानों द्वारा ट्रैक्टर मार्च निकाला जा रहा है. इस दिन का खास तौर पर किसानों को बेसब्री से इंतजार था. किसान अपने आंदोलन के शुरुआती दौर पर ही ट्रैक्टर मार्च की घोषणा कर चुके थे, जिसको लेकर किसान सरकार और दिल्ली पुलिस के बीच कई मीटिंग हुई. आखिरकार रूट मैप बनाकर ट्रैक्टर मार्च निकालने को लेकर समझौता हुआ.
ये भी पढ़ें:-अक्षरधाम मंदिर के पास किसानों की झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल
अब किसानों ने उस रोड की बजाए दिल्ली के अंदर घुसना शुरू कर दिया है और हजारों की संख्या में अलग-अलग जगहों से किसान दिल्ली के अंदर प्रवेश कर चुके हैं. कई जगहों पर पुलिस और किसानों के बीच में झड़प जारी है.